ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

जल्द करोड़पति बनने के लालच में मांग ली एल्विश यादव से 1 करोड़ की फिरौती, गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार कर लाई पुलिस

क्राइम डेस्क। बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने जल्द करोड़पति बनने के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया। एल्विश को पिछले दिनों वॉट्सएप पर मैसेज कर एक डिमांड की गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में बुधवार रात केस दर्ज कर लिया गया और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गुजरात के वडनगर से धर-दबोचा।

वॉट्सएप पर धमकी भरे मैसेज मिले

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, एल्विश ने दर्ज कराई गई FIR में दावा किया है कि वे अपने मैनेजर के साथ विदेश गए हुए थे। जब वह 17 अक्टूबर को वापस आए तो उन्हें अपने वॉट्सएप पर धमकी भरे मैसेज मिले। यह मैसेज उन्हें और उनके मैनेजर, दोनों को भेजे गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई कर आरोपी शाकिर को गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, शाकिर से पूछताछ जारी है।

पहले 40 लाख फिर मांगे 1 करोड़

पुलिस हिरासत में आया आरोपी शाकिर गुजरात के मतरानी में RTO का एजेंट है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया है कि जल्द करोड़पति बनने के लालच में उसने एल्विश से फिरौती मांगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने पहले 40 लाख रुपए मांगे थे और बाद में इसे बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया। जिसके बाद एल्विश यादव ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक कंट्रोवर्सी पर ट्रोलर्स से भिड़ गए रणबीर, कहा- “निगेटेविटी से लाइफ में बैंलेस बना रहता है”

संबंधित खबरें...

Back to top button