
Generation Beta| जनरेशन Z (Gen Z) और अल्फा जनरेशन (Gen Alpha) के बाद अब जनरेशन बीटा शुरू होने वाला है। जनरेशन बीटा (Gen Beta) उन बच्चों की पीढ़ी होगी, जिनका जन्म 2025 से 2039 के बीच होगा। इस जनरेशन के बच्चे हमेशा टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स से घिरे रहेंगे। बीटा किड्स की पढाई से लेकर सारा काम स्मार्ट फोन में होगा। इससे पहले, 2010 से 2024 के बीच जन्म लेने वाले बच्चों को जेन अल्फा (Gen Alpha) कहा जाता था। 1996 से 2010 के बीच जन्मे लोगों को (Gen Z) के नाम से जाना जाता है।
वर्ल्ड पॉपुलेशन के लगभग 16 प्रतिशत होंगे बीटा किड्स
1 जनवरी 2025 से एक नई जनरेशन, जनरेशन बीटा (Generation Beta) दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। सोशल रिसर्चर मार्क मैक्रिंडल के मुताबिक, ‘2025 से 2039 के बीच जन्म लेने वाले बच्चे वर्ल्ड पॉपुलेशन के लगभग 16 प्रतिशत होंगे। इसके साथ ये जनरेशन 22वीं सदी भी देख सकती हैं।’
इसके साथ, जनरेशन अल्फा ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और रोबोट जैसी तकनीकों के बीच अपना बचपन बिताया है। लेकिन 2025 में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीनों का प्रभाव हर जगह महसूस होगा। यह पीढ़ी टेक्नोलॉजी के घेरे में पलेगी, जहां AI केवल उनके दैनिक जीवन का हिस्सा नहीं होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, और कामकाज जैसे हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बीटा किड्स देखेंगे असल वर्चुअल दुनिया
साल 2025 में जन्म लेने वाले बच्चों को ‘बीटा किड्स’ कहा जाएगा। ये बच्चे एक ऐसी दुनिया में बड़े होंगे, जो टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स से जुडी होगी। जिस तरह पहले लोग किताबें पढ़ते थे और अधिकांश काम स्मार्ट फोन से करते थे, उससे अलग बीटा जनरेशन अपने सारे काम टेक्नोलॉजी की मदद से ही करेगी। ये बच्चे बड़े होकर एक ऐसी दुनिया में रहेंगे, जहां गाड़ियां खुद चलेंगी, हमारी सेहत पर नजर रखने वाले खास कपड़े होंगे, और हम वर्चुअल दुनिया में घूम सकेंगे। आम शब्दों में टेक्नोलॉजी उनके जीवन का मुख्य आधार होगा।
कैसे बनाई गई जनरेशन की श्रेणियां
- सबसे पहले ग्रेटेस्ट जनरेशन (Greatest Gen) की बात करते हैं जिन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना किया है। इसमें वो लोग हैं जो कि साल 1901-1927 तक में पैदा हुए हैं।
- साइलेंट जनरेशन (Silent Gen) वाले वो लोग हैं जो 1928 से 1945 के बीच पैदा हुए हैं। इन्होंने दो वर्ल्ड वॉर और गुलामी देखी है।
- बेबी बूमर जनरेशन (Boomers) वो लोग हैं जो 1946 से 1964 के बीच पैदा हुए हैं। इन लोगों ने इकोनॉमी को नया रूप दिया है।
- जनरेशन X (Gen X) वाले लोग साल 1965-1980 के बीच पैदा हुए हैं। इन्होंने कलर टीवी, टेलीफोन और सिनेमा को बनते देखा है।
- मिलेनियल जनरेशन (Millennials) में वो लोग आते हैं जो साल 1981-1996 के बीच पैदा हुए हैं। ये जनरेशन अपने माता-पिता के लिए एडवांस हैं और उनके बच्चों के लिए ओल्ड स्कूल।
- Gen Z के बाद का जनरेशन Gen Alpha है, यानी वो लोग जो साल 2010 से 2024 के बीच पैदा हुए हैं। ये अभी स्कूल में है और बदलती टेक्नोलॉजी को पूरी तरह अपना चुके हैं। इसके बाद भी बदलते जनरेशन के साथ Beta, Gamma का नामकरण चलता रहेगा।
ये भी पढ़ें- आखिर Gen Z इस साल क्यों रहा नेटिजेंस में चर्चा का विषय? कैसे जानें कि आप किस कैटेगरी में आते हैं…