ताजा खबरराष्ट्रीय

FCI भ्रष्टाचार मामला : 4000 रुपए प्रति ट्रक रिश्वत लेकर घटिया अनाज खरीदा, CBI ने पंजाब के 30 स्थानों पर मारे छापे

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पंजाब में हुए एफसीआई (FCI) घोटाले के मामले में मंगलवार को पंजाब में 30 स्थानों पर छापे मारे। मामला व्यापारियों और चावल मिल मालिकों को फायदा पहुंचाने से जुड़ा है। आरोप है कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने घटिया अनाज खरीदा। इसी सिलसिले में मंगलवार को पंजाब में छापेमारी शुरू की गई।

अधिकारियों-व्यापारियों की जांच

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी की टीमों ने ‘ऑपरेशन कनक 2’ के तहत सरहिंद, फतेहपुर साहिब और मोंगा सहित पंजाब के कई जिलों में यह छापेमारी की। इसमें अनाज व्यापारियों, चावल मिल मालिकों और एफसीआई के कार्यरत और रिटायर्ड अधिकारियों के परिसरों पर छापे मारे।

ऊपर से नीचे तक बांटी गई रिश्वत

एफसीआई के अधिकारियों पर आरोप है कि इनके एक संगठित समूह ने इस घोटाले को अंजाम दिया है। इस मामले में मंगलवार को दूसरी बार कार्रवाई हुई। अफसरों के समूह पर आरोप है कि इन्होंने निजी मिल मालिकों द्वारा आपूर्ति किए गए कम गुणवत्ता वाले अनाज की अनदेखी कर प्रति फसल सीजन एफसीआई गोदामों में उतारे गए प्रति ट्रक पर 1000 से 4000 रुपए तक रिश्वत ली। इस रिश्वत की राशि को ऊपर से लेकर निचले स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारियों के बीच वितरित किया गया। एफआईआर में पंजाब में एफसीआई के कई डिपो में इस तरह की रिश्वत वसूली का ब्योरा दिया गया है। तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक के अधिकारी कथित रूप से निजी मिल मालिकों से रिश्वत लेने वाले समूह में शामिल थे।

यह भी पढ़ें धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ केस दर्ज, कट्टा दिखाकर दलितों के साथ की थी मारपीट

संबंधित खबरें...

Back to top button