राष्ट्रीय

चेन्नई में आफत की बारिश : 4 जिलों में स्कूल बंद, NDRF की टीमें तैनात

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लगातार दो दिन से हो रही बारिश अब आफत बन चुकी है। भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आज भी चेन्नई में भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसके चलते चेन्नई और आसपास के इलाकों में स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ज्यादातर सरकारी दफ्तरों को भी बंद कर दिया गया है।

                   मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा।

मुख्यमंत्री की अपील

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने निजी कंपनियों से छुट्टी की घोषणा करने या कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की अपील की है।

पीएम मोदी ने दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को केंद्र की सहायता का आश्वासन देते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। राहत एवं बचाव कार्य में केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मैं हर किसी की कुशलता एवं सुरक्षा की कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम एम.के. स्टालिन ने मुख्य सचिव वी इरई अनबु सहित कई अधिकारियों के साथ जलमग्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों को बाढ़ का पानी निकालने के निर्देश दिए। सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को चावल, दूध और कंबल सहित सहायता सामग्री वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए हैं।

       मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने वितरित की राहत सामग्री।

स्कूल बंद, NDRF की टीम तैनात

सरकार ने 8 और 9 नवंबर को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। सीएम ने बताया कि कोयंबटूर, तिरुनेलवेली, तिरुवरूर, विल्लुपुरम, इरोड, करूर, कुड्डालोर, पुदुकोट्टई, पेरम्बलुर जैसे जिलों में सामान्य बारिश 60% से ज्यादा हुई है। NDRF ने बचाव कार्यों में मदद के लिए चार टीमों को तैनात कर दिया है।

                   चेन्नई के मरीना बीच की तस्वीर।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने अड्यार नदी के पास बसे कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button