ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में जेवरातों की बड़ी लूट, मुनीम की कनपटी पर बंदूक अड़ाकर जेवरात का बैग लेकर फरार हुए बदमाश

मुरैना। एमपी के चंबल अंचल में बदमाशों का हौसला पस्त करने की पुलिस की कवायद असर नहीं दिखा रही हैं। नया ताजा मुरैना जिले के बागचीनी से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक व्यापारी के मुनीम से 1 करोड़ 80 लाख रूपए के सोने के जेवर लूट लिए। घटना की जानकरी लगते ही पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हथियारों की दम पर लूट

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात को बदमाशों ने हथियारों की दम अंजाम दिया। जिले के बागचीनी थाना के टोंक चिरगांव हाइवे पर यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक ग्वालियर के मुरारा इलाके में स्थित बीपी ज्वेलर्स नाम की फर्म का मुनीम शैलू जौरा के सर्राफा बाजार में 3 किलो 200 ग्राम वजन के सोने के जेवरों की डिलिवरी देने जा रहा था। इसी दौरान मुरैना-जौरा के बीच टोंक चिरगांव हाइवे पर कटीबरी के पास तीन-चार हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोका और कनपटी पर बंदूक अड़ाकर जेवरात का बैग लेकर भाग गए।

जगह-जगह हुई नाकाबंदी

मौके पर पहुंची बागचीनी थाना पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और नाकाबंदी करा दी गई। हालांकि पुलिस के सूत्रों का दावा है कि यह घटना संदिग्ध है, इसलिए मुनीम से भी पुलिस गहराई से पूछताछ कर घटना की तस्दीक कर रही है। इसके साथ ही पुलिस जगह-जगह लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बुरहानपुर में 14 अवैध पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, पाचौरी से खरीदे थे हथियार, ट्रेन से ग्वालियर जाने की तैयारी में थे तस्कर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button