इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर में 14 अवैध पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, पाचौरी से खरीदे थे हथियार, ट्रेन से ग्वालियर जाने की तैयारी में थे तस्कर

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के ग्राम पाचौरी से दो आरोपी अवैध हथियार खरीदकर मंगलवार शाम ट्रेन से ग्वालियर जाने की तैयारी में थे। रेलवे स्टेशन के बाहर घूम रहे थे, तभी लालबाग थाना पुलिस को भनक लगने पर आरोपियों को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 14 अवैध पिस्टल, दो मोबाइल जब्त किए गए। जब्त पिस्टल की कीमत करीब 2.80 लाख और मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपए है।

भिंड-मुरैना के रहने वाले हैं तस्कर

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध हथियार निर्माण और खरीदने बेचने की गतिविधि पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। इसी बीच मंगलवार शाम लालबाग पुलिस को सूचना मिली कि भिंड और मुरैना के रहने वाले दो आरोपी रेलवे स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड पर सफेद रंग के झोले में देसी पिस्टल लेकर ट्रेन से ग्वालियर जाने वाले हैं। सूचना पर लालबाग टीआई अमित जादौन, उपनिरीक्षक जयपाल राठौर ने टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे 14 देसी पिस्टल हस्तनिर्मित और दो मोबाइल बरामद किए गए।

एक के पास से 10 दूसरे के पास से 4 पिस्टल जब्त

पुलिस के अनुसार, आरोपी राम उर्फ सीताराम पिता सुरेंद्र सिंह भदौरिया 23 निवासी ग्राम अंगदपुरा थाना अटेर जिला भिंड के कब्जे से 10 अवैध पिस्टल व एक कीमती मोबाइल, जबकि दूसरे आरोपी रवि पिता फूलसिंह जाटव 32 निवासी बामौर जिला मुरैना के कब्जे से 10 पिस्टल और मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वह यह पिस्टल खकनार के ग्राम पाचौरी से खरीदकर लाए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 25-1 बी, ए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

(इनपुट – संजय दुबे)

ये भी पढ़ें- इंदौर : चाय का बहाना कर लाखों रुपए लेकर कर्मचारी फरार, गाड़ी की डिक्की में रखे थे रुपए, घटना सीसीटीवी में कैद

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button