
भोपाल/दिल्ली। एमपी में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन ने बड़े बदलाव किए हैं। आज एआईसीसी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एप्रूवल के बाद शिव भाटिया और संजय दत्त को मध्य प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ अटैच किया है। ये दोनों नेता एमपी में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारियों को धार देंगे।
चार नए ऑब्जर्वर भी तैनात
चुनावी साल में एमपी में चार नए ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। एआईसीसी द्वारा जारी सूची के अनुसार अर्जुन मोढवाढिया, सुभाष अरोरा, कुलदीप सिंह राठौर और प्रदीप टाम्टा की प्रदेश में कांग्रेस पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्ति की गई है। संजय दत्त इससे पहले हिमाचल में पार्टी द्वारा तैनात किए गए थे। इसके साथ ही डॉ सुधांशु त्रिपाठी को एआईसीसी के सचिव पद से मुक्त करते हुए एमपी के दायित्व से उन्हें मुक्त किया गया है। एमपी में सीपी मित्तल, कुलदीप इंदौरा और संजय कपूर पहले से ही जेपी अग्रवाल के साथ अटैच हैं। पार्टी के स्टेट मीडिया विंग के चेयरमेन केके मिश्रा के अनुसार चुनाव के नजरिए से ये नई नियुक्तियां हुई हैं, जिसका फायदा कांग्रेस को जरूर मिलेगा।
#भोपाल/दिल्ली- ब्रेकिंग – एमपी में #विधानसभा_चुनाव से पहले #कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, #शिव_भाटिया और #संजय_दत्त को मध्य प्रदेश प्रभारी #जेपी_अग्रवाल के साथ किया अटैच, एमपी में चार नए #ऑब्जर्वर भी तैनात, #अर्जुन_मोढवाढिया, सुभाष अरोरा, कुलदीप सिंह राठौर और प्रदीप टाम्टा को… pic.twitter.com/iNdxNgeTRh
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 22, 2023