ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Damoh Hijab Controversy : गृह मंत्री बोले- दमोह मामले में प्याज के छिलकों की तरह उघड़ रहीं परतें

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि दमोह के विवादित गंगा जमना स्कूल में कथित धर्मांतरण के मामले में जांच सही दिशा में जा रही है। मामले में प्याज के छिलकों की तरह परतें उघड़ रहीं हैं। डॉ. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि दमोह मामले में जांच की जा रही है। परतें उघड़ रहीं हैं। जांच सही दिशा में जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों, इस तरह की फिरकापरस्त ताकतों और माफिया पर प्रदेश में बुलडोजर चलता ही है।

गंगा जमना स्कूल पर चलेगा मामा का बुलडोजर

हिजाब से शुरू हुआ मामला धर्मान्तरण और टेरर फंडिंग के आरोपों तक पहुंचा तो रविवार को स्कूल की प्रिंसिपल, एक टीचर और चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस बीच अब प्रशासन स्कूल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। दमोह नगर पालिका ने गंगा जमना स्कूल के नाम एक नोटिस जारी किया है।

24 जून को होगी सुनवाई

हाई प्रोफाइल इस मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में स्कूल की प्रिंसिपल आफसा शेख, गणित विषय के टीचर अनस अहतर और चौकीदार रुस्तम शामिल है। दमोह पुलिस ने रविवार शाम जिला कोर्ट में आरोपियों को पेश किया। रविवार होने की वजह से जिला न्यायलय में सिर्फ सीजेएम कोर्ट खुला था। जहां सीजेएम जितेंद्र नारायण सिंह ने तीनों की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 24 जून को होगी।

स्कूल की मान्यता निलंबित

गंगा जमुना स्कूल में पिछले दिनों हिंदू बच्चियों की हिजाब पहने फोटो सामने आईं थीं, जिसके बाद से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, साथ ही स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है।

‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर वायरल हो रहा पोस्टर

बता दें, दमोह जिले में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है। इसमें गंगा-जमुना स्कूल की टॉपर छात्राओं के फोटो हैं। इनमें हिंदू लड़कियां भी हिजाब पहने नजर आ रही हैं। ये पोस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्‍ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

क्या है पूरा मामला ?

दमोह जिले के एक स्कूल द्वारा पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy Update : गंगा जमना स्कूल पर चलेगा मामा का बुलडोजर, नगर पालिका ने जारी किया नोटिस

संबंधित खबरें...

Back to top button