राष्ट्रीय

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के दूसरे चरण को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई है। बता दें कि बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के दूसरे चरण को मंजूरी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इस पर सरकार 12 हजार करोड़ खर्च करेगी।

7 राज्यों को होगा लाभ

कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि दूसरे चरण में 7 राज्य गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में 10750 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण होगा। वहीं पहले चरण का लगभग 80% काम पूरा हो चुका है।

महाकाली नदी पर बनेगा पुल

कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि भारत-नेपाल के बीच महाकाली नदी के ऊपर धारचुला में एक पुल बनाने का निर्णय भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इससे संबंधित एमओयू जल्द साइन किया जाएगा। बता दें कि इससे उत्तराखंड में रहने वाले लोगों को लाभ होगा और नेपाल की तरफ रहने वाले लोगों को भी लाभ होगा।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button