ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रतलाम-मंडला में महिला वोटर ज्यादा फिर भी पुरुषों से कम वोटिंग

महिलाओं में नहीं दिखा उत्साह: 29 लोकसभा सीटों पर महिला- पुरुष की वोटिंग में 4 फीसदी का अंतर

अशोक गौतम-भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की सभी 29 सीटों पर महिला और पुरुषों के बीच वोटिंग में औसतन चार फीसदी का अंतर रहा। पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 69.37 और महिलाओं का 64.24 फीसदी रहा। बालाघाट, रतलाम और मंडला में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता ज्यादा हैं, बावजूद मंडला और रतलाम में पुरुषों से महिलाओं की वोटिंग कम हुई है।

जबकि बालाघाट लोकसभा में 0.04 फीसदी महिलाओं ने ज्यादा वोट किया है। मंडला में दो फीसदी महिलाओं ने पुरुषों से कम वोट डाले। इससे यह माना जा रहा है कि भाजपा का लाड़ली बहना योजना का लोकसभा चुनाव में कोई विशेष जादू नहीं चल पाया। 29 सीटों में सबसे ज्यादा महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत छिंदवाड़ा (78.40 ) में रहा है।

रीवा में सबसे कम वोटिंग: सबसे कम (48.02 प्रतिशत ) वोटिंग रीवा लोकसभा क्षेत्र में हुई है। दूसरे नम्बर पर भिंड और दमोह लोकसभा क्षेत्र है, जहां रीवा से तीन फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले। 9 सीटों पर 60 फीसदी से कम महिलाओं ने वोट किया है।

विदिशा लोकसभा से ज्यादा तो राजगढ़ में महिलाओं ने डाले वोट

संबंधित खबरें...

Back to top button