भोपालमध्य प्रदेश

लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई : शिक्षक-पटवारी समेत 56 सस्पेंड, 3 के लाइसेंस निलंबित

मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल, प्राथमिक स्कूल बराटोला में पढ़ने वाली कक्षा पांचवी की आदिवासी छात्रा की गंदी यूनिफॉर्म पहनकर आने पर शिक्षक ने उसके कपड़े ही उतरवा दिए। जिसके बाद शहडोल के जयसिंहनगर विकासखंड के पोड़ी गांव के माध्यमिक स्कूल के शिक्षक श्रवण त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

आदिवासी छात्रा की गंदी यूनिफॉर्म को उतरवाकर शिक्षक खुद बाकी छात्र-छात्राओं के सामने धोने लगा। करीब दो घंटे बाद जब यूनिफॉर्म सूखी, तब छात्रा को कक्षा के अंदर जाने दिया। हैरानी की बात ये है कि शिक्षक ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए छात्रा के कपड़े धुलने की फोटो विभागीय ग्रुप में शेयर की। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आदिवासी विकास कल्याण विभाग ने शिक्षक पर कार्रवाई की। वहीं, इस मामले में आदिवासी विकास कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त का कहना है कि शिक्षक की हरकत ठीक नहीं थी, इसलिए उसे निलंबित किया कर दिया है।

हड़ताली शिक्षकों पर शिक्षा विभाग सख्त

स्कूल शिक्षा विभाग आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर सख्त है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के आह्वान पर बुलाई हड़ताल में शामिल शिक्षकों पर स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। बता दें कि विभाग ने 13 सितंबर को स्कूल से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस भेजा और पूछा कि वह भोपाल में हुए प्रदर्शन में शामिल थे। जिसके बाद जवाब नहीं मिलने पर शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। विभाग की तरफ से प्रदेश भर के 500 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है। वहीं, अब तक करीब 50 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति और अतिथि शिक्षक कैडर खत्म कर नए कैडर में शामिल करने की मांग को लेकर पर हड़ताल कर रहे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया था। शिक्षकों को सस्पेंड करने पर शिक्षक संघ एकजुट हो गए है। इस कार्रवाई की निंदा की जा रही है। कार्रवाई पर भरत पटेल ने कहा कि सरकार की तरफ से शांतिपूर्वक आंदोलन की अनुमति नहीं दी जा रही है। हमने जायज मांगों को लेकर आंदोलन किया तो निलंबन की कार्रवाई कर दी है। पटेल ने कहा कि इसके विरोध में सभी शिक्षक एकजुट है। हम आज (सोमवार) को आमरण अनशन करेंगे।

ये है मांगें

  • अतिथि शिक्षक कैडर खत्म कर नए कैडर में शामिल किया जाए।
  • अनुकंपा के लंबित मामले पर जल्द कार्रवाई की जाए।
  • 2005 के बाद सेवा में आए कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
  • विभागों में आपसी तालमेल नहीं होने से चार साल से क्रमोन्नति यानी समयमान वेतनमान का लाभ नहीं मिलने की गड़बड़ी दूर की जाए।

धार में प्राचार्यशिक्षक निलंबित

धार के घोड़ा चौपाटी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 4 में पदस्थ शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ने निलंबित कर दिया है। वहीं, इसकी जानकारी छुपाने पर जिला पंचायत सीईओ और अपर आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग केएल मीणा ने स्कूल प्राचार्य सुनीता विजयवर्गीय को भी निलंबित कर दिया है। बता दें कि घटना पुरानी है, लेकिन छात्रा की रिपोर्ट के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया ।

ये भी पढ़ें- MP में एक बार फिर लापरवाही पर बड़ा एक्शन! पटवारी समेत 9 निलंबित, 27 कर्मचारियों को नोटिस

पटवारीशिक्षक निलंबित

सीहोर में जावर तहसील में पदस्थ पटवारी अमित श्रीवास्तव को राजेंद्र सिंह पिता नर्वद सिंह निवासी कांकरीखेड़ी और यशवंत पिता जीवन सिंह निवासी अतरालिया से 3 हजार की रिश्वत मांगने पर आष्‍टा के एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने निलंबित कर दिया है। पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

भिंड के इकहरा गांव के महिला सरपंच के गुमनापुरा स्कूल में पदस्थ शिक्षक पति विश्वनाथ को भिंड कलेक्टर ड़. सतीश कुमार एस ने सस्पेंड कर दिया है।

3 लाइसेंस सस्पेंड

उमरिया जिला मुख्यालय में औषधि निरीक्षक द्वारा दवा दुकानों का निरीक्षण करने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। मेसर्स भारत मेडिकल एंड जनरल स्टोर, अमर शहीद स्टेडियम उमरिया के पास का लाइसेंस 5 दिन के लिए, मेसर्स सावित्री मेडिकल स्टोर, रामपुरी, उमरिया का लाइसेंस 4 दिन के लिए एवं मेसर्स नेशनल मेडिकल एंड जनरल स्टोर, संजय मार्केट, उमरिया का लाइसेंस 5 के लिए लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दुकान संचालक दवाओं का क्रय-विक्रय नहीं कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button