जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्राचार्य गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शनिवार को लोकायुक्त ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कमलेश तिवारी को रंगे हांथो पकड़ा है। बता दें कि ये कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस ने विद्यालय परिसर स्थित प्राचार्य कक्ष में की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्राचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

क्यों मांगी थी रिश्वत ?

जानकारी के मुताबिक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव में पदस्थ शिक्षक अशोक सिंह बघेल से प्राचार्य कमलेश ने एरियर निकालने के एवज में 30 हजार की रिश्वत की मांग की थी। बता दें कि शिक्षक ने पहले ही प्राचार्य को 5 हजार रुपए दे दिए गए थे। लेकिन, शेष 25 हजार रुपए की रिश्वत के लिए प्राचार्य द्वारा शिक्षक पर दबाव बनाया जा रहा था। शिक्षक ने बताया कि बिना रिश्वत लिए प्राचार्य एरियर की राशि का भुगतान करने को ही तैयार नहीं था।

ये भी पढ़ें- रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : SDM का रीडर 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, प्रकरण खारिज करने के लिए मांगे थे रुपए

शिक्षक की शिकायत के बाद कार्रवाई

इस मामले को लेकर शिक्षक ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत की। लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक की शिकायत के आधार पर जांच की, जो सही पाई गई। लोकायुक्त ने 12 सदस्यीय टीम के साथ प्राचार्य को पकड़ने के लिए योजना तैयार की। जिसके बाद टीम ने प्राचार्य कक्ष में दबिश देकर उस समय प्राचार्य को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जब वह रिश्वत की राशि को समेट रहा था।

ये भी पढ़ें- सिंगरौली में लोकायुक्त की कार्रवाई : लिपिक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, योजना का लाभ दिलाने के एवज में मांगे थे 1 लाख

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button