भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल: दुर्गा विसर्जन करने जा रही भक्तों की भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोग घायल; देखें वीडियो

भोपाल। राजधानी में शनिवार रात करीब 11 बजे हिट एंड रन का मामला सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को रौंद दिया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से लोग घायल हो गए।

4 लोग घायल हुए

बजारिया थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में एक युवक ने तेज रफ्तार कार घुसा दी। कार की चपेट में आने से 4 लोग घायल हो गए। 1 की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हुए थे। सिरफिरे युवक ने जुलूस को टक्कर मारते हुए कार घुसा दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक का पता लगा रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस बीच इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कार तेज रफ्तार से रिवर्स होते हुए नजर आ रही है। इस दौरान वहां मौजूद लोग खुद को वाहन से बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कार में दो अज्ञात लोग सवार थे। उनकी तेज रफ्तार कार जुलूस में घुसी और लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद इन लोगों ने कार को तेजी से रिवर्स किया जिससे कार ने फिर लोगों को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लोगों से शांति बनाने की अपील की, लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

मौके से फरार हो गया आरोपी

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि विसर्जन जुलूस जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने से निकल रहा था, इसी दौरान चांदबड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदते हुए जुलूस में घुस गई। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ही गाड़ी को रिवर्स किया और वहां से फरार हो गया। इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं। हादसे में वहां ड्यूटी पर मौजूद एक हेड कांस्टेबल के पैर पर भी यह कार चढ़ गई थी, जिससे उसे भी हल्की चोट आई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button