ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Nagar nigam Budget 2023 : विंड, सोलर एनर्जी प्लांट लगाकर बिजली खर्च कम करेगा निगम, बरखेड़ी समेत कई सड़कों के नाम बदलने को मंजूरी

विंड, सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा, अध्यक्ष की कुर्सी के सामने धरने पर बैठे

भोपाल। महापौर मालती राय ने मंगलवार को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। मंगलवार दोपहर जैसे ही नगर निगम की बैठक शुरू हुई, विपक्षी पार्षदों ने नीमच जिले में लगने वाले विंड एंड सोलर प्रोजेक्ट को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की कुर्सी के सामने आकर जोर-जोर से नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।

तकरीबन आधा घंटा तक कांग्रेसी पार्षदों का हंगामा चलता रहा। इस दौरान दोनों प्रोजेक्ट को बहुमत के आधार पर मंजूरी दे दी गई। इसमें ऐशबाग स्टेडियम समेत कई सड़कों और जगहों के नाम बदलने के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दी गई। ऐशबाग स्टेडियम का नाम अब भाजपा नेता स्व. कैलाश सारंग के नाम पर होगा। इसके अलावा बरखेड़ी की सड़क पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर और बरखेड़ा पठानी लाल बहादुर शास्त्री के नाम से जाना जाएगा। शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर भी एक सड़क को मंजूरी मिली है।

महापौर मालती राय ने बताया कि विंड और सोलर प्लांट का प्रोजेक्ट 15 महीने का है। 15 महीने बाद नगर निगम को इससे बिजली के बिल में काफी बचत होने लगेगी। नगर निगम की जितनी भी बिल्डिंग हैं, उनमें भी सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे।

कोई नया टैक्स नहीं थोप रहे, तो भी दिक्कत  

बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।महापौर मालती राय ने इस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक बात तय कर लें कि विकास करवाना चाहती हैं या फिर विरोध करना है। यदि हम भोपाल के लोगों पर किसी तरह का टैक्स नहीं थोप रहे और खर्चों में कमी कर आय बढ़ा रहे हैं तो क्या समस्या है। हम सोलर, विंड एनर्जी के जरिये 25 साल तक निगम को बिजली के क्षेत्र में फायदा पहुंचाने के लिए विंड, सोलर एनर्जी प्लांट लगा रहे हैं। उसमें भी नेता प्रतिपक्ष विरोध करती हैं। हम यदि विकास की बात करते हैं तो नेता प्रतिपक्ष विरोध करती हैं। यहां तक कि वह बजट का भी विरोध करती हैं। भोपाल के जिस वार्ड की जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, वे उस वार्ड की चिंता करें। यदि वह नेता प्रतिपक्ष हैं तो उन्हें सहयोग भी करना चाहिए और फाइलें भी पढ़नी चाहिए। लेकिन वह फाइल पढ़ती हैं तो केवल निगम कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए पढ़ती हैं। उन्हें निगम हित के लिए काम करना चाहिए।

कांग्रेस पार्षद अधिकारियों पर बना रहे दबाव

पत्रकारों से बात करतीं महापौर मालती राय और निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी। फोटो : तरुण यादव।

महापौर मालती राय ने कहा- कांग्रेस पार्षद अपने वार्ड के विकास संबंधी प्रश्न नहीं लगाते हैं। पार्षद जो प्रश्न लगा रहे हैं, उससे लगता है कि वे अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए लगाते हैं। यदि प्रश्न लगाने ही हैं तो आरटीआई लगाकर पूछ लें। विपक्ष के किसी भी पार्षद ने भोपाल के विकास के लिए एक भी सवाल नहीं लगाया। प्रश्न लगाया है तो सिर्फ भोपाल नगर निगम के अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए लगाया है।

बीआरटीएस कॉरिडोर पर होगा अध्ययन

नगर निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा-  भोपाल नगर निगम का यह बजट समग्र विकास दिखाता है। समग्र दृष्टि से देखें तो वार्ड, भोपाल और कन्वेंशन सेंटर भी दिखता है। यह बजट भोपाल के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला है। BRTS कॉरिडोर पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों में चर्चा है कि इसकी वजह से ट्रैफिक में दिक्कत हो रही है। मैंने इसके अध्ययन के निर्देश दिए हैं।

घाटे का बजट : नेता प्रतिपक्ष

बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा- यह जनता के हित का बजट नहीं है। महापौर ने जनता से जो वादे किए थे, उन पर कोई बात नहीं कही गई। पानी की लाइनों पर कोई बात नहीं की, महिलाओं के उत्थान की बात नहीं है। अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए कोई बात नहीं कही गई, कब्रिस्तानों को शामिल नहीं किया गया। यह घाटे का बजट है। इतने कम बजट में 85 वार्डों को कैसे मैनेज करेंगी।

सड़कों का नाम बदलना गलत प्रथा

शबिस्ता ने कहा- सड़कों के नाम बदलने की राजनीति चल रही है। यह बहुत खराब प्रथा है। यदि नाम बदलना है तो भोपाल से ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो देश के लिए खेल रहे हैं, उनके नाम पर सड़कें होनी चाहिए। जब एक बार किसी जगह का नोटिफिकेशन हो गया तो उसका नाम बदलना ठीक नहीं है।

तिरंगे के बिल पर सवाल

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी विपक्ष ने सवाल उठाया। जकी ने कहा- हमने पहली बार ऐसी एमआईसी देखी है कि वह बता ही नहीं पाई ही हर घर तिरंगा अभियान के लिए कितने झंडे आए, कितने का पेमेंट हुआ और कितने झंडे रखे हैं। हालांकि, महापौर का कहना है कि अधिकारियों ने विपक्ष को सभी जवाब दे दिए हैं। वह सिर्फ मुद्दा बनाने के लिए इसकी बात कर रही हैं।

यह भी पढ़ें इंदौर में वकील पर हमला : केस का बहाना कर आए थे आरोपी, कैलाश विजयवर्गीय बोले- ऐसी ताकतों को पनपने नहीं देंगे

 

संबंधित खबरें...

Back to top button