
इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्या जैसे मामले बढ़ते जा रहे है, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही घर में एसिड पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। आनन-फानन में परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र नगर क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाले 45 वर्षीय कमल नामक व्यक्ति ने अपने घर में एसिड पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। परिजनों ने जब कमल को गंभीर हालत में देखा तो तत्काल उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दिमागी रूप से कमजोर था युवक
परिजनों ने शुक्रवार को बताया की कमल दिमागी रूप से कमजोर था, उसका कई सालों से इलाज भी चल रहा था। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
One Comment