भोपालमध्य प्रदेश

Corona को लेकर MP सरकार अलर्ट : CM शिवराज ने कहा- अस्पतालों में तैयारी रखें, ऑक्सीजन की मॉक ड्रिल करें

भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 की आहट से मध्य प्रदेश सरकार सर्तक हो गई है। शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अपने निवास पर कोरोना नियंत्रण को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई।

बैठक में COVID-19 से बचाव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को कोरोना को लेकर अलर्ट पर रहने को भी कहा है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, एसीएस मोहम्मद सुलेमान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बूस्टर डोज लगाना शुरू करें : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना बढ़ने की अभी पहले जैसी कोई बात नहीं है, फिर भी अस्पतालों में तैयारी रखी जाए। प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था है। जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, उन्हें बूस्टर डोज लगाना शुरू कर दिया जाए।

ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराए : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना से सावधान रहें। कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल करा ली जाए। प्लांट चालू हालत में रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

MP में नया पॉजिटिव नहीं मिला

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना के केवल 4 एक्टिव केस हैं, जो होम आइसोलेशन में हैं। किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पिछले 3 दिनों से एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति से लड़ने के लिए मप्र सरकार तैयार है।

एक बार में 96 सैंपल की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में स्थित स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी में व्होल जिनोम सिक्वेंसिंग मशीनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी। भोपाल में एम्स के बाद स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेट्री में ही जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच हो सकेगी। हमने हर तरह की तैयारी की है। खास बात ये है कि एक बार में 96 पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग हो सकेगी। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 43 हजार बेड और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

ग्वालियर की DRD लैब और भोपाल AIIMS में होगी जांच

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सुबह प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने ग्वालियर के DRD लैब और भोपाल AIIMS को अधिकृत किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : नए वैरिएंट से MP सरकार अलर्ट, मंत्री सारंग बोले- COVID पॉजिटिव केसों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button