बॉलीवुडमनोरंजन

आर्यन खान को जमानत नहीं मिलने पर बोले हंसल मेहता- कई देशों में गांजा लीगल है, हमारे देश में भी होना चाहिए

मुंबई। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कई सिलेब्स शाहरुख खान के सपोर्ट और एनसीबी के विरोध में ट्वीट कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म मेकर हंसल मेहता ने ट्वीट कर देश में मारिजुआना के यूज को अपराध से मुक्त कर लीगल करने की मांग की है। हंसल का यह पोस्ट आर्यन की जमानत याचिका के पोस्टपोन होने के तुरंत बाद आया है। हंसल का कहना है कि 377 की तरह इस कानून को बदलने के लिए आंदोलन होना चाहिए क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। हसंल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के रेव पार्टी में पकड़े जाने के बाद से उनके सपोर्ट में उतरे हुए हैं।

हैरेसमेंट के लिए हो रहा इस्तेमाल

आर्यन खान को जमानत नहीं मिलने पर बोले हंसल मेहता- कई देशों में गांजा लीगल है, हमारे देश में भी होना चाहिए

हंसल मेहता ने ट्वीट किया है, “मारिजुआना / भांग का सेवन कई देशों में लीगल है। कई में इसे गैर-अपराधी बना दिया गया है। हमारे देश में इसका सेवन नशीले पदार्थों पर नियंत्रण के बजाय हैरेसमेंट के लिए अधिक किया जाता है। इसको खत्म करने के लिए धारा 377 की तरह के आंदोलन की आवश्यकता है।” उनके इस पोस्ट पर पूजा भट्ट ने रिप्लाई करते हुए लिखा,”और फिर वे एक और मुद्दा खोज पाएंगे।”

शाहरुख के साथ है बॉलीवुड

हंसल के अलावा स्वरा भास्कर, तनीषा मुखर्जी सहित कई सिलेब्स आर्यन की गिरफ्तारी को हैरेसमेंट बता चुके हैं। सलमान खान को कई बार मन्नत जाते हुए देखा गया है। वह केस पर शाहरुख के साथ बारीकी से नजर रख रहे हैं। बीते दिनों उनके पिता सलीम खान भी साथ गए थे। शाहरुख खान के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैंस उनके साथ हैं। वहीं करण जौहर भी शाहरुख-गौरी से मिलने उनके घर जा चुके हैं।

आर्यन को नहीं मिली बेल

आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था। आर्यन खान के पास ड्रग्स नहीं मिला था लेकिन उनके दोस्त अरबाज के जूते से एनसीबी ने चरस बरामद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन ने ये बात कुबूल की थी कि वे दोनों ये चरस का सेवन करने वाले थे। वहीं एनसीबी का दावा है कि आर्यन के मोबाइल से कुछ चैट्स मिले हैं जो उनका इंटरनैशनल ड्रग रैकेट से लिंक होने का इशारा कर रहे हैं।

हंसल इससे पहले भी शाहरुख का सपोर्ट कर चुके हैं

इससे पहले हंसल ने शाहरुख को भी अपना सपोर्ट दिया था। हंसल ने एक ट्वीट में लिखा, “एक माता-पिता के लिए एक बच्चे के साथ परेशानी का सामना करना दर्दनाक होता है। यह तब बहुत कष्टदायक हो जाता है जब लोग कानून को अपना काम करने से पहले निर्णय लेने लगते हैं। यह माता-पिता के लिए अपमानजनक और बुरा है। हंसल के अलावा इंडस्ट्री से पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सुनील शेट्टी जैसी कई अन्य हस्तियों ने भी शाहरुख को सपोर्ट किया है। शाहरुख के दोस्त, अभिनेता सलमान खान उनके पिता सलीम खान और बहने भी उनसे मिलने ‘मन्नत’ पहुंचे।

संबंधित खबरें...

Back to top button