राष्ट्रीय

चोरी का नया नमूना: बिहार में 60 फीट लंबा… 12 फीट चौड़ा और 500 टन का पुल दिनदहाड़े चोरी, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार के रोहतास जिले में एक अजीबोगरीब चोरी का वाकया सामने आया है। यहां दिनदहाड़े लोहे का 47 साल पुराना पुल चोरी हो गया। चोर सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर गांव में आए और JCB से पुल तोड़ दिया। चोरों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से ही पुल कटवाया और गाड़ियों में भरकर उसका लोहा चुरा ले गए। वहीं सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और FIR दर्ज करवाई।

12 लोगों की मौत के बाद बना था पुल

यह पूरा मामला नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का है। साल 1966 में यात्री से भरी नाव नहर के गहरे पानी में डूब गई। हादसे में करीब 12 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद 1972 से 1975 के बीच पुल का निर्माण करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, पुल 60 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा था। बताया जा रहा है कि पुल में 500 टन लोहा था। इसी पुल को तीन दिन में चोरों ने चालाकी से कटवाया और लोहा ट्रकों में भरकर गायब हो गए।

चोरों ने चलाया दिमाग… झांसे में आ गया पूरा गांव

चोर सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर गांव पहुंचे और विभागीय आदेश बताकर पुल को कटवाना शुरू कर दिया। चोर जब पुल तोड़ रहे थे, तब गांव वालों ने सवाल किया। इस पर चोरों ने कहा कि वे सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं, पुल जर्जर हो गया है। इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है।

दरअसल, लोहे का पुल जर्जर हो चुका था, इसलिए विभाग की ओर से एक नए पुल का निर्माण किया गया। इसके बाद से ग्रामीण कई बार लोहे का पुल हटवाने का आवेदन दे चुके थे। चोरों ने इसी आवेदन का सहारा लिया और ग्रामीणों को इस भरोसे में लिया कि, वे उनके आवेदन के बाद विभागीय आदेश पर पुल हटाने आए हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग एनकाउंटर में लश्कर कमांडर निसार डार ढेर, कुलगाम में भी मारा गया एक आतंकी

संबंधित खबरें...

Back to top button