
भोपाल पहुंचे प्रदेशभर के किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। बिजली के बढ़े रेट और फसल के कम दाम जैसे कई मुद्दों पर आज किसानों ने प्रदर्शन किया। किसान मंत्रालय का घेराव भी करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा धरनास्थल पर पहुंच गए और किसानों को आश्वासन दिया।
किसानों की सारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन
डिप्टी सीएम ने जगदीश देवड़ा कहा कि जैसे ही मुझे पता लगा कि किसान वल्लभ भवन आ रहे हैं तो सरकार खुद उनके पास आ गई। डिप्टी सीएम ने किसानों की सारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने शिकायती आवेदनों से भरा झोला डिप्टी सीएम को सौंप दिया। डिप्टी सीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने समय-समय पर किसानों के हित में निर्णय लिए हैं। जो भी शिकायती ज्ञापन मिले हैं, उनका जल्द समाधान किया जाएगा। किसान हमारे हैं, हम आपसे अलग नहीं हैं। हम आपके साथ खड़े हैं
सरकार के खिलाफ विरोध का बिगुल
किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर था। भारतीय किसान संघ के बैनर तले जुटे किसान लिंक रोड नंबर-1 स्थित ऑफिस के सामने धरना दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार फसलों के अच्छे रेट नही दे रही है। संघ के मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने कहा, प्रदेश में किसान राजस्व विभाग के फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन, नक्शा सुधार जैसे कार्यों में की जा रही लूट से परेशान हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली के रेट, खेतों में पानी की कमी और फसल के सही मूल्य का न मिलना जैसे मुद्दों ने किसानों को हद से ज्यादा परेशान किया है।
आंदोलन की मांगों को नजरअंदाज न करे सरकार
प्रदर्शन से पहले भारतीय किसान संघ ने कहा था कि वे किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार से ठोस कदमों की उम्मीद कर रहे हैं। अगर सरकार समय रहते इस आंदोलन की मांगों को नजरअंदाज करती है, तो वे भविष्य में और बड़े कदम उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें – आज महाकुंभ जाएंगे PM मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, जानें पूरा शेड्यूल
2 Comments