
जबलपुर के पूर्व बिशप पीसी सिंह के मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं। पूर्व बिशप पीसी सिंह के द्वारा किए गए चर्च जमीन घोटाले के तार राजधानी भोपाल से भी जुड़े हुए हैं। जबलपुर ईओडब्ल्यू ने जांच में पाया हैं कि भोपाल डायोसिस के बिशप भी पीसी सिंह के संपर्क में रहें हैं। इसके बाद जबलपुर ईओडब्ल्यू के नोटिस का जवाब देने भोपाल बिशप शुक्रवार को ईओडब्ल्यू ऑफिस पेश हुए हैं।
जबलपुर में भोपाल बिशप से पूछताछ
भोपाल डायोसिस के बिशप मनोज चरण बयान देने के लिए जबलपुर ईओडब्ल्यू के ऑफिस पहुंचे, जहां उनके बयान दर्ज किए जा रहें हैं। ईओडब्ल्यू भोपाल बिशप मनोज चरण से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि पूर्व बिशप पीसी सिंह ने भोपाल डायोसिस में कितनी राशि, कब-कब ट्रांसफर की थी, या कराई थीं। इस सबके पीछे क्या राज है।
भोपाल बिशप की लग्जरी कार जब्त
जबलपुर ईओडब्ल्यू ने भोपाल बिशप से लग्जरी एसयूवी कार भी जब्त की हैं, जिसे पीसी सिंह ने गिफ्ट की थी। बता दें कि पूर्व बिशप पीसी सिंह अभी अपने बेटे पीयूष पाल और राजदार सुरेश जेकब के साथ जेल में बंद हैं।
नीमच में भी जमीन होने की मिली जानकारी
ईओडब्ल्यू की पूछताछ और जांच में यह बात भी सामने आई है कि पूर्व बिशप पीसी सिंह ने भोपाल डायोसिस के माध्यम से नीमच में जमीन ली थी। पीसी सिंह ने यह जमीन सस्ते दाम पर ट्रस्ट के नाम से ली थी। यह जानकारी लगने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम अब नीमच की जमीन और ट्रस्ट के दस्तावेज जुटाने में लग गई है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन तथा पूर्व बिशप पीसी सिंह के करीबियों से इस जमीन के संबंध में दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जबलपुर : पूर्व बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष पाल गिरफ्तार, कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक के लिए भेजा जेल
एबी सिंह को मिला एसपी ईओडब्ल्यू का प्रभार
जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू में पदस्थ रहे सीनियर डीएसपी एबी सिंह को ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है। मंगलवार को ईओडब्ल्यू मुख्यालय भोपाल से यह आदेश जारी किए गए। ज्ञात हो कि ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें: Jabalpur News : बिशप पीसी सिंह की जमानत याचिका पर EOW का विरोध, अब इस तारीख को होगी सुनवाई
पीसी सिंह के ठिकानों से जब्त संपत्ति
गौरतलब है कि 8 सितंबर को EOW की टीम ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर पर छापा मारा था। ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स ना चुकाने के मामले सामने आए। स्कूल से आए बच्चों की फीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च कर दिए। छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 चार पहिया वाहन बरामद हुए।
ये भी पढ़ें: एजुकेशन चर्च के चेयरमैन के घर-ऑफिस पर EOW का छापा; बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन