
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को धसान नदी में नहाने गई पांच बालिकाएं अचानक डूबने लगीं। इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि तीन को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना पलेरा ब्लॉक के कुटन गांव के पास की है, जहां 5 लड़कियां नहाने के लिए नदी गई थीं। नदी के किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास वे नहा रही थीं, तभी एक बच्ची गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे बचाने के लिए बाकी लड़कियां भी पानी में उतरीं, लेकिन वे भी डूबने लगीं।
बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर मंदिर के पुजारी ने ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और डूब रही पांचों लड़कियों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो लड़कियों की मौत हो चुकी थी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतकों की पहचान गुड़िया (14 साल) और छवि (12 साल) के रूप में हुई है। गुड़िया 8वीं और छवि 5वीं कक्षा की छात्रा थी। गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घाट पर हर दिन सैकड़ों लोग नहाने आते हैं, लेकिन ऐसा हादसा पहले कभी नहीं हुआ।
पुलिस जांच में जुटी
पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- Betul News : तेज रफ्तार एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम को रौंदा, मौके पर मौत; दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज आया सामने
One Comment