ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BHOPAL NEWS : शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, मास्टर चाबी से पल भर में तोड़ देता है लॉक, 16 लाख रुपए की 18 बाइक बरामद

भोपाल। ऐशबाग थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़कर 16 लाख रुपए की 18 बाइक बरामद की हैं। इसके साथ ही, चोरी की गाड़ी खरीदने वाले 3 साथियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से वाहन चोरी का काला कारोबार कर रहा था। पुलिस ने जब वाहन चोरी की एक शिकायत के आधार पर तलाश शुरू की तो सीसीटीवी कैमरों के जरिए उसे एक संदिग्ध युवक का पता चला। पुलिस ने जब इसकी तलाश की तो सामने आया कि यह शातिर भोपाल का रहने वाला ही नहीं हैं। इसे पुलिस ने सिलवानी से पकड़ा।

पल भर में खोल देता है हैंडल लॉक

साजिद मंसूरी नाम का ये शातिर चोर बेहद ही अनोखे अंदाज में वारदात को अंजाम देता था। उसका वारदात का तरीका ऐसा था कि पिछले एक साल से यह लगातार राजधानी भोपाल से वाहन चुराता रहा और कभी पुलिस के रडार पर भी नहीं आया। सिलवानी से साजिद वारदात को अंजाम देने के लिए बस से भोपाल आता था। भोपाल के किसी भी इलाके में पहले ये रैकी कर वाहन चुन लेता था और उसके बाद मास्टर चाबी के जरिए पल भर में उसका लॉक खोलकर गाड़ी लेकर फुर्र हो जाता था। इसके बाद वह चोरी की गाड़ी सिलवानी चला जाता था।

सिलवानी में बेचता था वाहन

साजिद ने सिलवानी में अपने इस काले कारोबार के सहय़ोगी भी बना रखे थे। साजिद इन्हें सस्ते दाम में गाड़ी बेचता था और ये उस गाड़ी को मुनाफा कमाकर दूसरी जगह बेच देते थे। पुलिस ने जब इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की तो ये सामने आया कि साजिद ने भोपाल से दो दर्जन से ज्यादा बाइक उड़ाई हैं, जिन्हे अइलग अलग जगह बेचा गया है। फिलहाल पुलिस को इनमें से 18 बाइक मिल गई हैं, जिनकी कीमत 16 लाख रूपए हैं।

ये हैं जब्त की गई वाहनों की लिस्ट

क्रमांक मॉडल रजिस्ट्रेशन न.
1. HF Deluxe Blue black MP 04 QQ 3853
2. CB SHINE,GREY MP 40 MN 9584
3. SPLENDOR+ BLACK RED MP 04 VD 3384
4. SPLENDOR PRO GREY MP 04 YM 1586
5. PLATINA BLACK MP 04 QV 5261
6. SPLENDOR+ BLACK MP 04 VC 1576
7. SPLENDOR BLACK BLUE MP 38 F 1550
8. HONDA SHINE GREY MP 04 QH 8273
9. PASSION PRO BLACK MP 04 WM 9165
10. SPLENDOR+ BLACK MP 04 QU 1072
11. SPLENDOR+ BLACK MP 38 MJ 9608
12. SPLENDOR PRO BLACK MP 04 WM 9325
13. HF DELUXE BLACK BLUE MP 04 QG 1437
14. SPLENDOR + BLACK MP 04 MZ 9361
15. SPLENDOR + BLACK MP 04 QE 4670
16. CD DELUXE RED BLACK MP 15 MW 2125
17. CD DELUXE MP 48 MC 4709
18. SPLENDOR MP 04 QL 1790

ये भी पढ़ें- भोपाल में हाथी का तांडव, अपने ही महावत को कुचलकर उतारा मौत के घाट! पुलिस ने लिया कस्टडी में

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button