इंदौरमध्य प्रदेश

निकाह, तलाक फिर उसी महिला से दोबारा निकाह और अब युवक ने की दूसरी शादी… जानें पूरा मामला

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर में एक अजीबो-गरीब मामला है एक युवक ने पहले महिला से निकाह किया और शादी के 15 साल बाद उसे तलाक दे दिया। लेकिन, महिला द्वारा जब आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की बात की गई तो आरोपी पति ने फिर से उस महिला से निकाह कर लिया। कुछ दिनों बाद आरोपी पति ने महिला को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली। वहीं, अब महिला ने जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।

जानें पूरा मामला

पीड़िता ने जिला प्रशासन में गुहार लगाते हुए कहा कि वर्ष 2009 में उज्जैन निवासी मोहम्मद शहीद से पीड़िता का निकाह हुआ था। शादी के बाद मोहम्मद शरीफ और पीड़िता के दो बच्चे हैं। 8 वर्षीय बालिका और 11 वर्ष के बालक के साथ दोनों ही रह रहे थे। लेकिन, शादी के 15 वर्ष बीत जाने के बाद पीड़िता को तलाक देकर दूसरा निकाह कर लिया। जिस पर पीड़िता द्वारा आरोपी पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने की जब बात कही गई तो मोहम्मद शहीद ने उसकी पत्नी को थाने में जाने से मना किया और उससे वापस से निकाह कर लिया। निकाह इस शर्त पर किया गया था कि उसे मेहर की राशि अदा की जाएगी। लेकिन, आरोपी पति ने जालसाजी की और दूसरी बार उसी महिला से शादी करने के बाद उसे परेशान करने लगा। पीड़िता ने जिला प्रशासन के पास गुहार लगाई है, वह अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत कर रही है।

मेहर न देना पड़े इसलिए दो बार शादी की : पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि जिस समय मोहम्मद शाहिद निवासी भेरूगढ़ से उसका निकाह हुआ था शादी के वक्त उसने मेहर 21 हजार रुपए देने का कहा था। लेकिन शादी के कई सालों बाद जब शाहिद ने उसे तलाक दे दिया तो दूसरी बार शादी करने के लिए भी उसने मेहर राशि देने का कहा। लेकिन वह राशि भी उसे नहीं दी। पीड़िता चाहती है आरोपी पति उसे मेहर दे न दे उसे अपने साथ रख ले और उन दो बच्चों को भी वह अब अपने साथ रखना चाहती है। शाहिद दोनों बच्चों को इंदौर से लेकर उज्जैन जा चुका है और पीड़िता अब अपने बच्चों के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही है।

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button