इंदौरमध्य प्रदेश

जहरीली शराब परोसने वाले दो मंजिला सपना बार को प्रशासन ने किया जमींदोज

एंटी माफिया मुहिम : पिपल्याराव स्थित मंदिर की 5 करोड़ की भूमि कराई मुक्त, 7 निर्माण तोड़े

पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। एंटी माफिया के खिलाफ मुहिम के तहत प्रशासन के अमले ने सोमवार को मरीमाता क्षेत्र में जहरीली शराब परोसने वाले दो मंजिला सपना बार को जमींदोज कर दिया। दूसरी कार्रवाई पिपल्याराव इलाके में की गई। यहां एक मंदिर की करीब 5 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराते हुए सात अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।

सीएम के दिशा-निर्देशों के तहत इंदौर जिला प्रशासन द्वारा माफिया के खिलाफ चौतरफा शिकंजा कसने के लिए सभी विभागों के समन्वय से संयुक्त  रणनीति बनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसके तहत सोमवार सुबह जिला प्रशासन, नगर निगम का अमला, भारी पुलिस बल और पोकलेन, जेसीबी से लैस होकर रिमूवल गैंग के साथ मरीमाता क्षेत्र में पहुंचा और दो मंजिला सपना बार को ढहा दिया। इस बार का संचालक विकास बरेड़िया है। जहरीली शराब कांड में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

अवैध कॉलोनी के साथ मंदिर की जमीन पर था कब्जा

प्रशासन ने दूसरी कार्रवाई के तहत भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पिपल्याराव में स्थित (सर्वे नंबर 393 रकबा 1.2630) श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। प्रशासन को शिकायत मिली थी कि करीब पांच करोड़ की इस जमीन पर कॉलोनाइजर और अन्य साझेदारों ने अवैध से प्लॉट काट दिए हैं। रिमूवल गैंग ने यहां लगभग 7 निर्माणों को हटाया और जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। बताया गया कि पिपल्याराव में गणेशधाम नामक कॉलोनी अवैध तरीके से बसाई गई है। कॉलोनाइजर मिथुन सोलंकी, दिनेश मेहता और महेश कुमावत ने न तो नक्शा पास कराया और न ही कोई शासकीय अनुमति ली है। कॉलोनी से लगी मंदिर की 1.2 हेक्टेयर जमीन पर भी उनकी नजर थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button