राष्ट्रीय

5 राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान, मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। इन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं, गुजरात विधानसभा के चुनाव की घोषणा भी हो चुकी है। यहां दो चरण में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।

कहां-कहां होगा उपचुनाव?

जिन पांच राज्यों की विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान किया गया है, उनमें ओडिशा की पदमपुर सीट, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर, उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव होने हैं, जो सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी।

कब जारी होगा नोटिफिकेशन

चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। उम्मीदवारों के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को की जाएगी जबकि कैंडिडेट अपना नामाकंन 21 नवंबर तक वापस ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Elections: ईशुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

गुजरात में दो चरणों में होंगे चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। वहीं गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button