इंदौरमध्य प्रदेश

वैक्सीन ना लगवाने के गजब बहाने: पहले शिवजी के सिर पर हाथ रखा, पैर पड़ने लगी, फिर लेटकर देवी आने का नाटक किया

पैरों पर गिरने और जमीन पर लोटने से हैरान रह गई स्वास्थ्य विभाग की टीम, बिना वैक्सीन लगाए वापस लौटना पड़ा

बैतूल। कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए गांवों में कैंप लगा रही स्वास्थ्य टीम को हर रोज नए-नए बहानों का सामना करना पड़ता है। अभी भी कुछ जगहों पर वैक्सीन लगवाने से लोग डर रहे हैं। कई जगह अंधविश्वास हावी है। ऐसे में लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं। ताजा मामला बैतूल जिले का है। यहां एक महिला से जब वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया तो वो हेल्थ टीम को मंदिर ले गई। यहां उसने भगवान शिव की मूर्ति पर हाथ रखा और कहा- मेरे मालिक ने मुझे वैक्सीन लगवाने से मना किया है।

इस घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है। मामला आठनेर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अंबाला के नत्थू ढाना गांव का है। यहां वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए एक महिला ने गजब बहाने बनाए। पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम को मंदिर ले गई। वहां भगवान शिवजी के सिर पर हाथ रखा और बोली- ‘मेरे मालिक ने इंजेक्शन लगाने के लिए मना किया है, इसलिए वैक्सीन नहीं लगवाउंगी।’ टीम ने समझाने की कोशिश की तो महिला उनके पैर पड़ने लगी। इसके बाद जमीन पर लेटकर देवी आने का नाटक किया। आखिरकार टीम को बिना वैक्सीन लगाए लौटना पड़ा।

छिंदवाड़ा: 88 साल की बुजुर्ग बैलगाड़ी से वैक्सीन लगवाने पहुंचीं, 71 साल की दादी ने घोड़े पर बैठकर टीका लगवाया

स्वास्थ्य टीम को लगा पति के पास ले जा रही महिला

स्वास्थ टीम का कहना था कि महिला के घर में 4 सदस्य हैं। किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। उसे समझाने गए तो महिला बोली कि आप मेरे मालिक से बात कर लें। हमें लगा कि महिला अपने पति के पास ले जाएगी, लेकिन वो सीधे मंदिर चली गई। कुछ स्थानों पर मुश्किलें आ रही हैं। लोग धार्मिकता को आगे ला रहे हैं।

वैक्सीनेशन के लिए गांवों में अजीब शर्तें: कोई कह रहा मोदी को बुलाओ, कोई शिवराज का सर्टिफिकेट मांग रहा

जिले में शत-प्रतिशत लगाने का टारगेट

जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने का टारगेट रखा है। टीमों को सबसे ज्यादा समस्या आदिवासी इलाके में देखने को मिल रही है। यहां कई लोग वैक्सीन लगवाने से हिचकते हैं। ऐसे में टीम ने उनकी कांउसिलिंग करती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button