छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान लगातार चल रहा है। हेल्थ टीमें दूर-दराज के गांवों में जाकर टीके लगा रही हैं। जिले में वैक्सीनेशन का काम करीब 85 फीसदी पूरा हो गया है। प्रशासन का दावा है कि जिले में जल्द ही शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पा लिया जाएगा। प्रदेश कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के दौरान अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। कहीं लोग ना-नुकुर कर रहे हैं तो कुछ लोग जागरूकता का परिचय भी दे रहे हैं।
छिंदवाड़ा जिले से लोगों का उत्साह बढ़ाने वाली दो तस्वीरें देखने को मिलीं। यहां 88 साल की बुजुर्ग महिला टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचीं। उनको चलने में दिक्कत थी, इसलिए परिजन बैलगाड़ी पर बैठाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित सेंटर तक लेकर पहुंचे। महिला काफी खुश दिखीं। बुजुर्ग महिला यहां के पिपरिया लालू गांव की रहने वाली हैं। उनकी ये तस्वीर अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है।
केस-2: 71 साल की महिला घोड़े पर सवार होकर सेंटर पहुंचीं
ये तस्वीर 18 सितंबर की है। करनपिपरिया ग्राम पंचायत के गुद्दम गांव में रहने वाली 71 वर्षीय दुक्खो बाई घोड़े पर सवार होकर वैक्सीन लगवाने पहुंची थीं। उनके पैरों में दर्द रहता था। वे ठीक से चल नहीं पातीं, मगर टीकाकरण के प्रति उत्साह होने के कारण वे अपने घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची थीं। दुक्खो बाई ने वैक्सीन लगवाई। तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुक्खो बाई के जज्बे को सलाम किया था।