
मप्र के बैतूल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बेटी को ससुराल से विदा कराकर वापस लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: खंडवा : खालवा के धनोरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 मासूम समेत 5 की मौत, CM शिवराज ने जताया दुख
बेटी को लेकर लौट रहे थे रिश्तेदार और ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक, बोदरी गांव की बेटी का विवाह इमलीढाना में हुआ है। शादी के बाद बेटी को वापस लाने ट्रैक्टर ट्रॉली से रिश्तेदार और ग्रामीण गए थे। शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे वापस लौटते समय कान्हेगांव और केसिया गांव के बीच सड़क के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में बोदंरी गांव के सम्मु उईके (70), ओझु अहाके (60), शिवदयाल मर्सकोले (50), मलिया (50) एवं सुगंधी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 23 लोग घायल हैं। जिन्हें चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया है। 12 लोगों की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों का शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रथम दृष्टया ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।