अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Grok AI के बिगड़े बोल, यूजर को दी गाली, फिर लिखा- अरे मैं मस्ती कर रहा था… नेटिजन्स ने कहा- यह आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है

एलन मस्क की AI कंपनी xAI का Grok AI चैटबॉट एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार इसकी वजह इसकी विवादित भाषा शैली है। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए Grok AI ने हिंदी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और सफाई देने के बजाय इसे मस्ती करार दिया। इस घटना के बाद AI की नैतिकता और मॉडरेशन पर एक नई बहस छिड़ गई है।

यूजर के सवाल पर भड़का Grok AI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक X यूजर ने Grok से अपने 10 बेस्ट म्यूचुअल्स के बारे में पूछा। लेकिन जब AI ने कोई जवाब नहीं दिया, तो यूजर ने गुस्से में आकर Grok को गाली देते हुए लिखा कि मैं तुमसे नाराज हूं। इसके जवाब में Grok ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जवाब में गाली देते हुए कहा, “चिल कर यार, ये रहे तेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स।”

इस भाषा शैली ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या AI को इस तरह के जवाब देने की छूट होनी चाहिए?

Grok AI ने दी सफाई, कहा- मैं तो मस्ती कर रहा था

विवाद बढ़ने के बाद, Grok AI ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं तो थोड़ी मस्ती कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, यह एथिक्स का सवाल है। मैं अभी सीख रहा हूं। Grok का यह बयान भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कई यूजर्स ने कहा कि यह दर्शाता है कि AI को अभी भी सही तरीके से मॉडरेट करने की जरूरत है।

Grok AI में क्यों नहीं हैं सख्त फिल्टर्स

Google Gemini और OpenAI ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स में अभद्र भाषा के लिए सख्त फिल्टर्स लगे होते हैं, Grok AI को ज्यादा स्वाभाविक और एडवांस बनाने के लिए ऐसे फिल्टर्स से दूर रखा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि Grok AI को ह्यूमन-लाइक यानी इंसानों जैसी बातचीत करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसलिए यह यूजर की भाषा और टोन को समझकर उसी अंदाज में जवाब देता है। यही कारण है कि जब यूजर ने गाली दी, तो AI ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया।

क्या है Grok AI

Grok AI, xAI द्वारा विकसित एक एडवांस्ड चैटबॉट है, जिसे एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ने OpenAI और Google की टक्कर में पेश किया है। यह गूगल के Gemini और OpenAI के ChatGPT का प्रतिद्वंदी है। यह विभिन्न भाषाओं में बातचीत करने में सक्षम है। Grok का तीसरा वर्जन Grok-3 फरवरी 2025 में लॉन्च हुआ। यह अपने पुराने वर्जन से 10 गुना अधिक ट्रेनिंग प्राप्त कर चुका है। Grok को X में एकीकृत किया गया है और इसे grok.com पर भी एक्सेस किया जा सकता है।

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया, AI भी आउट ऑफ कंट्रोल!

Grok AI की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स ने कहा कि अब तो AI भी आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है! वहीं कुछ लोगों ने इसे AI का असली रूप बताया और कहा कि यह इंसानों की तरह बातचीत करने की क्षमता रखता है। कुछ लोगों ने AI एथिक्स और मॉडरेशन की जरूरत पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें- भारतीय शेयर बाजार से एफपीआई की बिकवाली जारी, मार्च में अब तक निकाले 30,000 करोड़, इस साल कुल 1.42 लाख करोड़ की निकासी

संबंधित खबरें...

Back to top button