
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, गोवा विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 20 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर जीती है।
नतीजों से निराश हैं बेहतर स्थिति की उम्मीद थी
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा कि गोवा के नतीजों से निराश हैं, बेहतर स्थिति की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि हम एक जिम्मेदार विपक्ष बने रहेंगे और मुद्दों को आक्रामक तरीके से उठाएंगे। राज्य विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका है।
खटीमा सीट से हारे सीएम पुष्कर धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए हैं। उनकी हार का अंतर 6951 मतों का है।

हरिद्वार सीट से बीजेपी की जीत
उत्तराखंड की हरिद्वार शहर सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को लगभग 14,000 वोटों से हराया है।
प्रतापनगर सीट से विक्रम सिंह नेगी जीते
उत्तराखंड की प्रतापनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नेगी अपनी सीट जीत गए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी खटीमा विधानसभा सीट से 14 हजार वोटों से हार गए हैं। लालकुआं सीट से हुई BJP की जीत। हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से जीत हासिल हुई है।
ये भी पढ़ें : Goa Election Results : पी चिदंबरम बोले- हमें लोगों का फैसला मंजूर है, लेकिन…
अल्मोड़ा में बीजेपी को बहुमत
उत्तराखंड के विधानसभा सीट अल्मोड़ा में बीजेपी बहुमत में है। यहां पर 6 विधानसभा के 50 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी तय होगा। इन विधानसभा में 5 लाख 40 हजार 561 मतदाताओं हैं जिनमें से दो लाख 87 हजार 43 मतदाताओं ने वोट किया।
बद्रीनाथ सीट में बीजेपी को बहुमत
उत्तराखंड के बद्रीनाथ विधानसभा सीट में बीजेपी बहुमत में है. यहां महेंद्र भट्ट बीजेपी से उम्मीदवार है। बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र भट्ट 118328 ज्यादा वोटों से आगे है।
3 निर्दलीय प्रत्याशियों का बीजेपी को समर्थन
गोवा में बीजेपी के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। वहां बिचोलिम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. चंद्रकांत शेट्टी, कोर्टालिम से निर्दलीय उम्मीदवार मैनुअल वाज और कर्टोरिम से निर्दलीय उम्मीदवार एलेक्सियो रेजिनाल्डो ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। ये तीनों अपनी सीट पर लीड कर रहे हैं। हालांकि अभी इनकी जीत की पुष्टि नहीं हुई है।
सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने में लेंगे समय
मणिपुर में फिर से बहुमत की तरफ बढ़ने के बाद भी सीएम एन बिरेन सिंह का कहना है कि हम सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समय लेंगे। अभी हम पूरे नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रीय नेता सीएम के चेहरे पर फैसला करेंगे, हम पीएम मोदी के समावेशी विकास के मंत्र पर ध्यान देंगे।
मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह जीते
मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हिंगांग सीट पर 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है। वहीं तिपाईमुख सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) के नगुरसंगलुर सनाटे ने 1249 वोट से, जबकि वाबगई सीट से भाजपा के डॉ. उषाम देबेन सिंह ने महज 50 वोट के अंतर से जीत हासिल कर ली है।
#WATCH | Celebrations at the residence of Manipur CM N Biren Singh in Imphal as BJP leads in the state as per official EC trends. CM N Biren Singh leading in Heingang by 18,271 votes. pic.twitter.com/4AUbchWfAm
— ANI (@ANI) March 10, 2022
गोवा में बीजेपी बहुमत की तरफ
गोवा में अब तक के रुझान में बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है। वे 2 सीटें जीत चुकी है और 17 सीट पर आगे है। कुल मिलाकर 19 सीट उसके पक्ष में नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस-12, आप- 2, टीएमसी- 3 और अन्य- 4 सीटों पर आगे है।
परवरी विधानसभा सीट से बीजेपी ने मारी बाजी
गोवा की परवरी विधानसभा सीट से बीजेपी के रोहन खोंटे ने तृणमूल कांग्रेस के संदीप वजरकर को 7950 वोट से हराकर जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- Punjab Election Results : पंजाब में आप की बंपर जीत पर बोले अरविंद केजरीवाल- अब पूरे देश में आएगा इंकलाब
गोवा के वेलिम सीट से आप की जीत
गोवा के वेलिम सीट से आम आदमी पार्टी के क्रूज सिल्वा ने जीत दर्ज की है।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत जीते
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सांकेलिम विधानसभा सीट पर मामूली अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को हराया है। सुबह से सावंत लगातार इस सीट से पीछे चल रहे थे। सीएम प्रमोद सावंत ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। सावंत ने कहा कि बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी।
#WATCH "The credit for this win goes to the party workers…BJP will form the govt in Goa," says Goa CM Pramod Sawant#GoaElections2022 pic.twitter.com/dVGPvnNidh
— ANI (@ANI) March 10, 2022
मनोहर पर्रिकर के बेटे पणजी सीट से हारे
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत कद्दावर नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से हार गए। इस सीट पर बीजेपी ने बाजी मार ली है। उत्पल ने बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया।
लोगों को दिख रहा है हमारा काम : प्रह्लाद जोशी
काउंटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ‘यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक है। उत्तराखंड के लोगों को हमारा काम दिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सिंह धामी जी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है। मैं जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं।’
ये भी पढ़ें : UP-Punjab Election Results : सीएम योगी ने गोरखपुर शहर में लहराया परचम, 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर बनाया यह रिकॉर्ड