क्रिकेटखेल

टी-20 विश्वकप के लिए इस दिन लॉन्च होगी भारतीय टीम की जर्सी, बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी-20 विश्वकप का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी ताकि उसकी तैयारी बेहतर ढंग से हो सके। भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद 20 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

इस दिन लॉन्च होगी जर्सी

टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम नई जर्सी में नजर आएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। नई जर्सी का रंग कैसा होगा? इसमें क्या खास होगा? फिलहाल, बीसीसीआई ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है। हालांकि, टीम इंडिया की नई जर्सी किस दिन सामने आएगी बीसीसीआई ने उस तारीख के बारे में जरूर बता दिया है। इंडियन टीम की नई जर्सी 13 अक्टूबर दिन बुधवार को लॉन्च होगी।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जिस पल का हम सब इंतजार कर रहे हैं! 13 अक्टूबर को बड़े एलान के लिए हमसे जुड़ें। क्या आप इसे लेकर उत्साहित हैं? फैंस तो अपने पसंदीदा पारंपरिक नीले रंग की जर्सी की वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे जो बीते कुछ सालों से टीम इंडिया की पहचान है। इसी नीली जर्सी के कारण ही टीम को ‘मेन इन ब्लू’ कहा जाता है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहनी थी ये जर्सी

भारतीय टीम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही गहरी नीले रंग की जर्सी पहन रही है, जो 1992 के विश्व कप की जर्सी से बिल्कुल मेल खाती है। शुरुआत में बीसीसीआई का यही इरादा था कि गहरे नीले रंग की इस जर्सी का इस्तेमाल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में ही किया जाए। लेकिन इंडियन टीम ने इस साल इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलू सीरीज तक इस जर्सी का इस्तेमाल किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button