मध्य प्रदेश

मवेशी चराने गए शख्स पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

सीहोर जिले के बुधनी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले शाहगंज के पास जंगल में आज मवेशी चराने गए नन्नू आदिवासी (58) पर भालू के हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बुधनी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे होशंगाबाद रेफर किया।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में वकील की हत्या, पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने तलवार और चाकू से किया हमला, मौके पर मौत

ग्रामीण को देखकर भालू वहां से भाग गया

जानकारी के अनुसार, सोमवार को नन्नू आदिवासी जंगल में मवेशी चराने गया था। इसी बीच वहां अचानक आए एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीण को देखकर भालू वहां से भाग गया। घायल को 108 एम्बुलेंस से बुधनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम खटपुरा गांव पहुंची।

ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव पर सियासत: नरोत्तम बोले- ओबीसी मामले पर कांग्रेस नेता प्रायश्चित करने के बजाय भेज रहे नोटिस

संबंधित खबरें...

Back to top button