ताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi Kanjhawala Case : कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में चारों आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस, दिल्ली कोर्ट का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में रोहिणी कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कंझावला में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद 12 किमी तक घसीटने के मामले में चारों आरोपियों पर हत्या का केस चलेगा। दरअसल, दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर की सर्द रात को 20 साल की अंजलि सिंह का शव नग्न अवस्था में मिला था।

हादसे वाली रात गाड़ी में मौजूद थे चारों

रोहिणी कोर्ट ने आरोपी मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन पर IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत मिटाना), 212 (आरोपी को पनाह देना), 120B (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए हैं। ये चारों आरोपी उस रात गाड़ी में मौजूद थे। कोर्ट ने 17 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

क्या है पूरा मामला

दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात कार सवार पांच युवकों ने 20 साल की अंजलि को टक्कर मारी थी। इसके बाद वे अंजलि को 12 किमी तक घसीटते रहे थे। हादसे के बाद आरोपी कार लेकर भाग निकले थे और युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी।

करीब 3.15 बजे एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती हुई देखी थी और करीब 3.24 बजे कॉल कर कार के पीछे लाश लटकी होने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सुबह 4 बजे अंजलि का शव कंझावला में मिला। अंजलि के जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था।

पूछताछ में सामने आया था कि, सुल्तानपुरी में स्कूटी को टक्कर मारते ही उन्हें पता लग गया था कि एक युवती कार के नीचे फंस गई है। इसलिए चालक ने घटनास्थल पर ही पहले कार को दो बार आगे और दो बार पीछे किया था ताकि युवती कार के नीचे से निकल जाए।

घटना के समय अकेली नहीं थी युवती

इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब हमने मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया तो सामने आया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। उसके साथ फ्रेंड भी साथ में थी। कार की टक्कर लगने के बाद एक लड़की को चोट आई थी, लेकिन वह मौके से भाग निकली। जबकि, दूसरी लड़की कार में फंसी रह गई थी। दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके के एक होटल के सामने लगे CCTV फुटेज के आधार पर खुलासा किया है। जिसमें मृतका अपनी फ्रेंड के साथ बातचीत करते हुए दिख रही है। इसके बाद दोनों स्कूटी पर बैठकर निकल जाती हैं।

अंजलि की मौत के बाद उसकी दोस्त निधि ने बताया था कि, हादसे वाली रात अंजलि ने काफी शराब पी थी। पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके सैंपल्स को विसरा जांच के लिए भी भेजा गया था, जिसमें शराब पीने की बात सामने आई। इसका मतलब है कि, हादसे के वक्त अंजलि शराब के नशे में स्कूटी चला रही थी।

ये भी पढ़ेें- Delhi Kanjhawala Case : कंझावला केस में 5 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

संबंधित खबरें...

Back to top button