ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : पेट्रोल पंप के मुनीम से 4.50 लाख की लूट, बदमाशों ने 10 सेकंड में दिया वारदात को अंजाम

गुना। जिले के मधुसूदनगढ़ में एक पेट्रोल पंप के मुनीम से 4.50 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की है, जब मुनीम पवन खंडेलवाल पेट्रोल पंप पर दिनभर का कलेक्शन लेकर अपने घर लौट रहे थे। घर के बाहर जैसे ही वह अपनी स्कूटी रोककर गेट खोलने लगे, उसी समय तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

मुनीम ने अपनी स्कूटी घर के बाहर रोकी और गेट खोलने लगे थे। इस दौरान बदमाशों की एक बाइक वहां आकर रुकी। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक ने लाठी से हमला किया और अन्य ने उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया। पूरी वारदात मात्र 10 सेकंड में अंजाम दी गई। बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए।

CCTV में कैद हुई घटना

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इन फुटेज में बदमाशों की हरकतें कैद हो गई हैं। हालांकि, उनके चेहरे ढके होने के कारण पहचान करना चुनौतीपूर्ण है।

देखें वीडियो …

मुनीम और मालिक ने दी जानकारी

पेट्रोल पंप के मालिक को घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी एसआई संदीप यादव ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। पुलिस टीम बदमाशों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। व्यस्त इलाके में हुई इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग की है। घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

(इनपुट – राजकुमार रजक)

ये भी पढ़ें- विधायक रामेश्वर शर्मा फिर उतरे सड़क पर, कोलार सिक्स लेन और दानिशकुंज फोरलेन का देखा काम, पुराने सर्वधर्म ब्रिज को जल्द खोलने को कहा

संबंधित खबरें...

Back to top button