अंतर्राष्ट्रीय

America: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के ऊपर ‘नो फ्लाई जोन’ से गुजरा विमान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। रेहोबोथ बीच इलाके में नो फ्लाई जोन में अचानक एक विमान घुस गया, जिसे देखते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और बाइडेन और उनकी पत्नी को तुरंत सेफ हाउस में भेजा गया। व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस ने यह जानकारी दी।

गलती से घुस आया था विमान!

राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा को लेकर सीक्रेट सर्विस ने कहा कि, हवाई जहाज राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर के वेकेशन होम के पास गलती से नो फ्लाई जोन में घुस आया था। उसे तुरंत बाहर कर दिया गया। बाइडेन और उनकी पत्नी जिल अपने रेहोबोथ बीच होम लौट आए हैं। उस पायलट से पूछताछ की जा रही है।

गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहा था विमान

वाशिंगटन से बाहर जब भी राष्ट्रपति छुट्टी पर जाते हैं तो फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन एक हफ्ते पहले ही उड़ानों के लिए प्रतिबंध लागू कर देता है। इस बार भी ऐसा ही किया गया। इसके तहत 10 मील के घेरे और 30 मील इलाके को उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि विमान प्रॉपर रेडियो चैनल पर नहीं था और फ्लाइट गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहा था। फेडरल नियमों के मुताबिक, पायलटों को उड़ान भरने से पहले अपने मार्ग पर नो फ्लाई जोन की जांच करना होती है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button