भोपालमध्य प्रदेश

ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत: राजधानी में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती के साथ लगेगा जुर्माना

भोपाल। राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि 13 दिन में ही शहर में 65 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को लेकर सरकार लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश दे रही है। लेकिन बाजारों में लापरवाही देखने को मिल रही है। अब फिर से कोरोना को लेकर सख्ती की जाएगी। बिना मास्क वालों पर चलानी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने भोपाल के सभी एसडीएम को दिए निर्देश

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम को दिए निर्देश कोरोना वायरस की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मास्क किया अनिवार्य। मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। चालान अधिकत्तम 500 रुपए तक का किया जा सकता है। निर्देश के अनुसार, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

शहर में 5 महीने से बंद है चालानी कार्रवाई

शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कार्रवाई करीब 5 महीने से बंद है। इससे पहले निगम की टीमें प्रतिदिन करीब 100 लोगों से जुर्माना वसूल रही थी, लेकिन बाद में ढिलाई बढ़ती गई और अब कार्रवाई बंद हो गई।

लंबे समय से बदं है पुलिस की कार्रवाई

चौराहों और सिग्नल पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई भी काफी समय से बंद हो गई है। इस कारण से लोग मास्क को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। शहर के बाजारों में 70% तक लोग बिना मास्क के ही घूमते दिखाई देते हैं। दुकानदार भी मास्क नहीं लगाए होते हैं। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं की जा रहा है। दुकानों के सामने से गोल घेरे और रस्सी भी गायब हो गई है।

ये भी पढ़े: Corona Alert : MP में 13 दिन में 169 संक्रमित मिले, भोपाल-इं‍दौर बने हॉटस्पॉट

संबंधित खबरें...

Back to top button