जयपुर। राजस्थान की सबसे बड़ी अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी की REET-2021 आज प्रदेशभर में दो पारियों में आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से CCTV की व्यवस्था की गई और बोर्ड कार्यालय से सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक सेकंड लेवल की परीक्षा हुई। अब दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक फर्स्ट लेवल की परीक्षा होगी।
जिला प्रशासन ने दी सहमति
इसी बीच बूंदी जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इस खबर के वायरल होने के बाद महिला के रीट परीक्षा देने के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। बता दें कि 20 घण्टे पूर्व हुई डिलीवरी के बाद भी अर्चना गुर्जर नाम की महिला रीट परीक्षा में शामिल हो रही हैं। रीट परीक्षा की तैयारियां कर रही बालचंद पाड़ा निवासी अर्चना गुर्जर ने कल दोपहर 1:00 बजे जिला अस्पताल में प्रसव हुआ और एक बालिका को जन्म दिया। जन्म के बाद उसे परीक्षा की चिंता सताने लगी तो शाम को कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा के प्रयास से परीक्षा दिलवाने के लिए जिला प्रशासन से सहमति दी गई।
अधिकारियों ने जताई सहमति
शर्मा ने बताया कि अर्चना कई सालों से रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थीं, इसी दौरान कल दोपहर 1:00 बजे उनकी डिलीवरी हुई। उन्होंने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद परीक्षा के लिए जब परिजनों ने एडीएम से संपर्क किया तो अन्य अधिकारियों ने एग्जाम दिलवाने पर सहमति जताई। वहीं, अर्चना के लिए परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था करवाई गई और आज उन्हें परिवार के साथ परीक्षा केंद्र के लिए एंबुलेंस में केशोरायपाटन ले जाया गया है, जहां पर वह परीक्षा देंगी।