इंदौरक्रिकेटमध्य प्रदेश

IND vs NZ वनडे के टिकट ब्लैक करने से जुड़ी याचिका हाईकोर्ट से निरस्त

इंदौर। इंदौर में 24 जनवरी को भारत – न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच से पहले ही MPCA एक बार फिर विवादों के कटघरे में खड़ी है। कांग्रेस नेता राकेश यादव ने इंदौर हाईकोर्ट में ऑनलाइन टिकट बिक्री को लेकर चुनौती दी थी। हालांकि, कोर्ट ने देर शाम यह याचिका निरस्त कर दी। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में इस बात का विरोध किया कि यह संभव नहीं है टिकट खरीदने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ता है और एक व्यक्ति को चार टिकट ही मिलती है। पूरी प्रक्रिया में लगभग 2 मिनट का समय लगता है। ऐसे में 1 मिनट में 3,331 टिकटों की बिक्री कैसे संभव है।

क्या था मामला

राकेश यादव ने जनहित याचिका में सवाल उठाया है कि 3 मिनट में 17,000 टिकट कैसे बिक गए? यादव ने यह भी लिखा कि 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो मैच होने वाला है उसकी ऑनलाइन बिक्री की तारीख और टिकट की दरें घोषित होने के बाद 12 जनवरी की सुबह 6:00 बजे ऑनलाइन टिकट बुकिंग होनी थी। यह दो वेबसाइटों के माध्यम से होनी थी, लेकिन महज 3 मिनट में ही 17,000 टिकट बुक हो गए। नियमानुसार एक व्यक्ति सिर्फ 4 टिकट ही ऑनलाइन खरीद सकता है। ऐसे में 3 घंटों में 17,000 टिकटों की बिक्री संदेह पैदा करती है।

IND और SA मैच के दौरान भी यही हुआ

4 अक्टूबर 2022 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान भी ऑनलाइन टिकटों की बिक्री हुई थी। मजे की बात ये है कि उस वक्त भी चंद मिनटों में बड़ी संख्या में टिकटें बुक हो गई थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसके कारण एमपीसीए विवाद के घेरे में आ गई थी। तब एमपीसीए अध्यक्ष ने साफ किया था कि ऑनलाइन टिकट बिक्री से एमपीसीए का कोई लेना देना नहीं है।

यह भी पढ़ें Australian Open: राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर, अमेरिका के प्लेयर मैकिंजी डोनाल्ड ने हराया

संबंधित खबरें...

Back to top button