ताजा खबरराष्ट्रीय

UP News : बहराइच में बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 3 यात्रियों की मौत

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली देहात इलाके में बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर सोमवार को सुबह एक डबल डेकर बस और चावल से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्‍कर हो जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, कई यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए। बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसपी प्रशांत वर्मा ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंच कर राहत-बचाव कार्य एवं घायलों के उपचार की जानकारी ली।

कैसे हुआ हादसा ?

एसपी ने बताया कि आज सुबह चावल से लदा एक ट्रक श्रावस्ती से बहराइच आ रहा था। इसी दौरान एक निजी यात्री बस गुजरात के राजकोट से बलरामपुर की ओर जा रही थी। कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर धरसवां गांव के निकट दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। अभी तक मिली सूचना के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है। जेसीबी की मदद से वाहनों को सीधा किया गया है। घायलों का अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। मृतकों में दो बस सवार शामिल हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Mohan Yadav Cabinet Expansion : एमपी में कल होगा डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार, दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह

घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बहराइच जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि श्रावस्ती जिले की गिलौला सीएचसी घटनास्थल से नजदीक होने के कारण कुछ घायल वहां भर्ती कराए गए हैं।

ये भी पढ़ें- VIDEO : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से टकराई कार, सुरक्षाकर्मियों ने ड्राइवर पर तानी बंदूक… हादसा या साजिश ?

संबंधित खबरें...

Back to top button