ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Mohan Yadav Cabinet Expansion : एमपी में कल होगा डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार, दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार का सस्पेंस जल्द खत्म होने वाला है। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कल होगा। सूत्रों की मानें तो सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। करीब 18-20 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है।

दिल्ली में मंथन के बाद नाम तय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो दिनों तक दिल्ली में रहकर बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद मंत्रिमंडल के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है।

सरकारी एजेंसियों को लेकर राजभवन से अलर्ट जारी हो गया है। अलर्ट में मंत्रिमंडल का जिक्र नहीं किया गया है। गृह विभाग, नगरीय विकास आवास विभाग को अलर्ट किया जारी किया है।

मंत्रिमंडल के संभावित नाम

मंत्रिमंडल के संभावित नामों में सांसद से विधायक बने नेताओं को मौका मिल सकता है। इनके अलावा प्रमुख रूप से कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न तोमर, गायत्री पवार, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, इंदर सिंह परमार, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, निर्मला भूरिया, रीति पाठक, नागर सिंह चौहान, शैलेंद्र जैन और नारायण सिंह कुशवाह सहित कुछ नए चेहरों पर विचार किया गया है।

मंत्रिमंडल का होगा सीमित विस्तार

पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमित विस्तार किया जाएगा। चुनाव के बाद फिर एक बार विस्तार होगा। संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को देखते हुए दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को शपथ के बाद भी विभाग आवंटित नहीं किए गए। विस्तार के बाद नए मंत्रियों के साथ ही सभी को एक साथ विभागों का वितरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पारंपरिक तरीके से किया स्वागत, लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

संबंधित खबरें...

Back to top button