
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके में आग लगने की खबर सामने आई है। यहां टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इससे गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक चार धमाके हुए। इससे आसपास का इलाका दहल उठा और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। टेंट हाउस के गोदाम के आसपास घनी बस्ती है। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
आग की लपटों को देखकर लोगों ने इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद मौके पर आग बुझाने एक दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंची। गोदाम में लगी आग से उठता धुंआ करीब 5 किलोमीटर दूर से दिख रहा था। हालांकि, 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
धूं-धूंकर जला गोदाम
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय टेंट हाउस में 20 से 25 गैस सिलेंडर रखे हुए थे। जब आग टेंट हाउस में लगी तो पहले यहां रखी कुर्सियों, पर्दे व साज-सज्जा के सामान जले। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद गोदाम में रखे गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गए और एक के बाद एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगे। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग की सूचना लगने के बाद मौके पर बोगदापुल, आइएसबीटी, माता मंदिर, कबाड़खाना और गोविंदपुरा फायर स्टेशन से करीब एक दर्जन दमकलें भेजी गईं।
UPDATE : #बागसेवनिया इलाका स्थित आनंद विहार में टेंट हाउस के गोदाम में लगी #आग के बाद कई गैस सिलेंडर हुए #ब्लास्ट, आसपास के कई मकान हुए क्षतिग्रस्त, आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी। देखें VIDEO || #Bhopal #Fire @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/GHsKT0h9BW
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 15, 2024
जेसीबी की मदद से तोड़ीं गोदाम की दीवारें
गोदाम में आग लगने के बाद ब्लास्ट की आवाज आते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जरूरी सामान समेटकर अपने घरों से बाहर निकल गए। आग बुझाने के लिए नगर निगम अमले, जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन चलाया। गोदाम की दीवारों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। पुलिस ने 200 मीटर पहले से बैरिकेडिंग कर लोगों को मौके पर जाने से रोका।
ये भी पढ़ें-CS वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन, 3 महीने बनी रहेंगी पद पर, राणा के कार्यकाल में ही होगा लोकसभा चुनाव