ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CS वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन, 3 महीने बनी रहेंगी पद पर, राणा के कार्यकाल में ही होगा लोकसभा चुनाव

भोपाल। मध्य प्रदेश की 1988 बैंच की अधिकारी वीरा राणा को मुख्य सचिव (CS) के पद पर सेवा विस्तार मिल गया है। वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। अब वे जून तक सीएस के पद पर बनी रहेंगी।केंद्र सरकार ने उनकी 3 महीने की सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब लोकसभा चुनाव वीरा राणा के कार्यकाल में ही होगा। विधानसभा चुनाव की मतगणना भी उनके द्वारा ही कराई गई थी। अब जून तक वीरा राणा ही सीएस बनी रहेंगी।

जून में मिलेगा नया सीएस

जुलाई 2024 में प्रदेश को नया सीएस मिल जाएगा। बता दें मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की सेवा विस्तार की समयसीमा विधानसभा चुनाव के बाद खत्म हो गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने वरिष्ठता के आधार पर वीरा राणा को सीएस के पद पर नियुक्त किया था। इसके बाद सरकार ने उनको पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया था।

पिछले सीएस के कार्यकाल में नहीं हो पाई थी मतगणना

गौरतलब है कि पिछले सीएस इकबाल सिंह बैंस के सेवा विस्तार पर नजर डाली जाए तो उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, लेकिन राणा को फिलहाल तीन महीने का ही सेवा विस्तार दिया गया है, जो जून तक रहेगा। दरअसल, हुआ यूं था कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के पश्चात सीएस इकबाल सिंह बैस के एक्सटेंशन की समय सीमा खत्म हो गई थी। बैस ने मतदान तो करवा दिया था, लेकिन मतगणना नहीं हो सकी थी। इसके बाद वरिष्ठता के आधार पर वीरा राणा का नाम चुनाव आयोग के पास मुख्य सचिव पद के लिए भेजा गया था। चुनाव आयोग ने उनके नाम पर सहमति दे दी थी। इसके बाद राणा के नेतृत्व में ही प्रदेश में मतगणना कराई गई थी।

ये भी पढ़ें-MP News : दतिया में आरक्षक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस; इंदरगढ़ थाने में पदस्थ था कांस्टेबल

संबंधित खबरें...

Back to top button