
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार शुरू होने जा रहा है। इससे पहले प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। इसी बीच गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।
ये भी पढ़ें: MP विधानसभा का बजट सत्र कल से; अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, सत्र चलाने पर बनी आम सहमति

यही परिवारवाद है : नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री और प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘जीजाजी’ रॉबर्ट वाड्रा जी जमीन से नहीं, जमीनों से जुड़े नेता हैं। उन्होंने मन बना लिया है, तो उनको टिकट मिलना और उनका चुनाव लड़ना तय है। वहां मन बनाने के आधार पर टिकट मिला है पार्टी टिकट नहीं देती। इसे परिवारवाद कहते हैं। जीजाजी की इच्छा तो सर्वोपरि होगी ही कांग्रेस में।
कमलनाथ कांग्रेस विधायकों का मार्गदर्शन करें : नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री और प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि सोमवार से प्रदेश विधानसभा का महत्वपूर्ण बजट सत्र शुरू हो रहा है। मेरी कमलनाथ जी से करबद्ध प्रार्थना है कि वे पिछले सत्र की तरह सदन से गायब न रहकर इस बार अपनी पूर्ण उपस्थिति दें। अपने लंबे संसदीय अनुभव से कांग्रेस विधायकों का मार्गदर्शन करें।
ये भी पढ़ें: MP में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा; CM शिवराज ने बढ़ाया 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता, केंद्र के समान मिलेगा DA
25 साल तक नहीं बनेगी कांग्रेस सरकार : नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि कमलनाथजी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पार्टी के अंदर ही जिस तरह के अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है, उसे देखते हुए प्रदेश में अगले 25 साल तक कांग्रेस सरकार बनने का कोई चांस नहीं है।
यूक्रेन में फंसे 421 की प्रदेश में वापसी हो चुकी है
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे कुल 454 प्रदेशवासियों में से 421 की प्रदेश में सुरक्षित वापसी हो चुकी है। कुछ लोग यूक्रेन से निकलकर प्रदेश वापसी की प्रक्रिया में हैं और जो बच गए हैं,वे भी प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं। जल्दी ही सभी सकुशल मध्यप्रदेश लौट आएंगे।