इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : महज 5 हजार के लेन-देन में लगा दी लाखों की कार में आग, दो आरोपी गिरफ्तार, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 7 सितंबर की सुबह अज्ञात बदमाशों द्वारा एक कर में आग लगाते हुए सीसीटीवी वीडियो सामने आए थे। पुलिस द्वारा आरोपी की जब तलाश की गई तो वह दोनों ही कार मलिक की पहचान के निकले। दोनों का महज 5 हजार रुपए का लेनदेन था, जिससे परेशान होकर आरोपियों द्वारा कार में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों को गिरफतार किया गया है।

कार में आग लगाकर लिया अपना बदला

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, 7 सितंबर को द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में फरियादी द्वारा सीसीटीवी फुटेज देकर थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि सुबह खड़ी गाड़ी में कुछ बदमाशों द्वारा आग लगा दी गई है। घटना की जांच में यह जानकारी सामने आई कि फरियादी का राजा और प्रकाश नाम के दो आरोपियों से महज 5 हजार रुपए का विवाद था और फरियादी वह रुपए उसे लौटा नहीं रहा था। इस कारण से राजा द्वारा गाड़ी में आग लगा दी गई और अपना बदला ले लिया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ेें- पुलिस कमिश्नर जनसुनवाई में आरक्षक पति की शिकायत दर्ज कराने पहुंची पत्नी, लगाया अवैध संबंध और मारपीट का लगाया, 2009 में दर्ज करवाया था पहला केस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button