ताजा खबरराष्ट्रीय

Ram Mandir : राम रंग में रंगा राष्ट्र… प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, अवध में विराजे रघुराई; MP में भी दिखी धूम

अयोध्या। आखिरकार आज राम भक्तों का 500 साल का इंतजार खत्म हो गया। अयोध्या के नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। देश-विदेश से आए कई अतिथि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। इस अवसर पर अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया। देश के कई राज्यों में इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया। पूरे देश में आज दिवाली मनाई गई, घरों में दीप जलाए गए और पटाखों की चिंगारियों से आसमान जगमगाए।

अपडेट्स…

भोपाल : अयोध्या में रामलला विराजमान होने पर भोपाल में भी लोगों ने जगह-जगह मनाई प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी राम रंग में रंगे आए नजर, प्राण प्रतिष्ठा के बाद भोपाल की झलक दिखा रहे हैं नितिन साहनी, देखें VIDEO

इंदौर : सेंट्रल जेल में भी मना राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव, कैदियों और अधिकारियों ने भी मनाई खुशियां, भगवान राम के नारों से जेल के कैदी भी झूमे, देखें VIDEO

अयोध्या : राम मंदिर में विराजे राजा राम, संपन्न हुई प्राण-प्रतिष्ठा, देखें VIDEO

जबलपुर : जगह-जगह राम दरबार बनाकर एलईडी के जरिए किया गया प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, शोभा यात्राएं भी निकलीं, देखें VIDEO

अयोध्या : अभिजीत मुहुर्त में विराजे रामलला, पीएम मोदी ने उतारी रामलला की आरती, गर्भग्रह में आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे आरती के दौरान मौजूद, देखें VIDEO

ओरछा : CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे राम राजा सरकार के दरबार में, मंदिर में की पूजा, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव भी देखा, पूर्व सीएम शिवराज भी थे मौजूद

इंदौर : सभी प्रमुख बाजारों में दिखा भगवा रंग, सड़कों और गलियों में लगे भगवा ध्वज, देखें VIDEO

अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर की पहली तस्वीर आई सामने, देखें VIDEO

अयोध्या : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया पूजा में भाग, अनुष्ठान जारी, देखें VIDEO

अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा शुरू, हाथ में छत्र लेकर मंदिर के भीतर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें VIDEO

इंदौर : प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में अखाड़े के पहलवानों ने बांटे 501 किलो लड्डू, देखें VIDEO

असम : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मंदिर में दर्शन करने से रोका, मंदिर के बाहर ही बैठे राहुल गांधी, गाया भजन, “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम! ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान!!” , देखें VIDEO

न्यूयॉर्क में राम लहर : टाइम्स स्क्वायर पर लगीं भगवान राम और मंदिर की 3D तस्वीरें, प्राण प्रतिष्ठा पर दुनियाभर में जश्न। हर तरफ लग रहे जय श्री राम के नारे, वायरल हो रहा वीडियो; देखें VIDEO

जबलपुर : राम का रंग हर ओर आ रहा नजर, बैनर पोस्टर्स से सजा हुआ है शहर, हर तरफ लहरा रहे हैं भगवा ध्वज, राम के भक्ति गीतों से गूंज रहीं सड़कें, देखें VIDEO

इंदौर : प्राण प्रतिष्ठा के लिए बाणगंगा थाने पर बने मंदिर में हनुमान मंदिर का अनूठा श्रृंगार पुलिस वर्दी में दिखाई दिए भगवान हनुमान, सीने पर नाम लिखा था पवन पुत्र, देखें VIDEO

इंदौर : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देर रात तक चलते रहे रंगारंग कार्यक्रम, हाथों में तिरंगा लिए जय जय श्री राम के नारे लगाते रहे लोग, सुबह से जारी है प्रभात फेरियों का दौर, जगह-जगह सज गए हैं एलईडी से लैस मंच, होगा अयोध्या से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का होगा सीधा प्रसारण, देखें VIDEO

जबलपुर : नर्मदा के तट पर भी राम भक्ति की धूम, गौरी घाट में जगह-जगह बनाई जा रही है रंगोली, जगह जगह लहरा रहीं राम पताकाएं, सज रहे हैं मंच, एलईडी से दिखाई जाएगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की लाइव टेलीकास्ट, देखें VIDEO

जबलपुर : राममय हुई संस्कारधानी, जगह-जगह सजी रंगोलियां, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सज गए देवालय, जबलपुर भी राम के रंग में रंगा, देखें VIDEO

भोपाल : CM डॉ मोहन यादव पहुंचे BJP मीडिया सेंटर, रामचरित मानस के पाठ में हुए शामिल, सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के अन्य नेताओं की मौजूदगी के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ, देखें VIDEO

भोपाल : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवा में रंगे भोपाल के देवालय, फूलों से की गई खास सजावट, सुबह से हो रहे विभिन्न् अनुष्ठान, भक्तों का पहुंचना शुरू, देखें VIDEO

इंदौर : 100 फीट बाय 140 फीट की रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र, 3 टन रंगों का किया गया इस्तेमाल, 15 कलाकारों ने बनाई राजेन्द्र नगर के एक निजी कॉलेज के ग्राउंड मे राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की रंगोली, देखें VIDEO

भुवनेश्वर : कटक के कलाकार दीपक बिस्वाल ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम का एक चित्र बनाया, देखें VIDEO

उज्जैन : भस्म आरती में भगवान महाकाल का श्रृंगार श्रीराम के स्वरूप में किया गया। प्रभु श्रीराम, जानकी और लक्ष्मण जी की प्रतिमा को महाकाल के गर्भ गृह में विराजित कर पुष्प वर्षा के साथ आतिशबाजी की गई। देखें VIDEO

तेलंगाना : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर हैदराबाद के श्री भाग्य लक्ष्मी मंदिर, चारमीनार में भक्तों ने राम भजन गाया। देखें PHOTOS

दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, हर जुबां पर एक ही नाम… जय श्री राम; राम जन्मभूमि परिसर के बाहर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, देखें VIDEO

नारों वाले पोस्टर और होर्डिंग से पटा अयोध्या

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया और पूरा शहर धार्मिंक रंग में रंगा हुआ है या यूं कहे कि ‘अयोध्या राममय हो रही है’। यह मंदिर नगरी ‘‘शुभ घड़ी आयी”, ‘‘तैयार है अयोध्या धाम, विराजेंगे श्री राम”, ‘‘राम फिर लौटेंगे”, ‘‘अयोध्या में राम राज्य” जैसे नारों वाले पोस्टर और होर्डिंग से पटा हुआ है।

राम मार्ग, सरयू नदी तट और लता मंगेशकर चौक जैसे अहम स्थानों पर रामायण के विभिन्न श्लोक वाले पोस्टर भी लगाए गए। यहां विभिन्न स्थानों पर रामलीला, भगवत कथा, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरयू नदी का तट भी सजा-धजा रहा, जहां हजारों लोग हर शाम ‘‘आरती” के लिए उमड़ रहे हैं।

विदेशों में भी हुआ विशेष उत्सव

देश और विदेश में इस अवसर पर विशेष उत्सव की घोषणा की गई। वाशिंगटन डीसी से लेकर पेरिस और सिडनी तक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 22 जनवरी को कार्यक्रमों की घोषणा की गई। ये कार्यक्रम 60 देशों में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) या हिंदू प्रवासी समुदाय द्वारा आयोजित किए गए।

मंदिर की विशेषताएं

मंदिर में प्रवेश पूर्वी दिशा से होगा और निकासी दक्षिण दिशा से होगी। मंदिर की पूरी संरचना तीन मंजिला होगी। श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़नी होगी। पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और उसमें कुल 392 स्तंभ और 44 द्वार होंगे।

चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात

सरकार इस विशेष दिन के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया। मंदिर नगरी के प्रत्येक मुख्य चौराहे पर कंटीले तारों वाले अवरोध लगाए गए। भूकंप और बाढ़ जैसी घटनाओं के साथ ही रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और परमाणु हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) दलों को भी तैनात किया गया।

प्रशासन ने ठंड के प्रकोप के मद्देनजर किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए भी पूरी तैयारियां की हुईं थीं। अयोध्या और जिला अस्पतालों और यहां के मेडिकल कॉलेज में बिस्तरों को आरक्षित रखा गया। एम्स के विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में डॉक्टरों को आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया।

सुनाई देगी ‘मंगल ध्वनि’

अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले करीब दो घंटे तक सुनाई देने वाली दिव्य ‘‘मंगल ध्वनि” में देशभर के 50 पारंपरिक वाद्य यंत्रों का उपयोग किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से बांसुरी और ढोलक, कर्नाटक से वीणा, महाराष्ट्र से सुंदरी, पंजाब से अलगोजा, ओडिशा से मर्दला, मध्य प्रदेश से संतूर, मणिपुर से पुंग, असम से नगाड़ा और काली, छत्तीसगढ़ से तंबूरा, बिहार से पखावज, दिल्ली से शहनाई और राजस्थान से रावणहत्था बजाने वाले कलाकर शामिल हुए। पश्चिम बंगाल के श्रीखोल और सरोद, आंध्र प्रदेश से घटम, झारखंड से सितार, तमिलनाडु से नादस्वरम और मृदंग, और उत्तराखंड से हुड़का कलाकरों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

अलीगढ़ से अयोध्या पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा ताला

अलीगढ़ में बना दुनिया का सबसे बड़ा ताला-चाबी अयोध्या पहुंचा था। जिसका वजन करीब 400 किलो है और इसकी चाबी 30 किलो की है। ताले की लंबाई 10 फीट है। यह 4 फीट चौड़ा और 9 इंच मोटा है। वहीं, चाबी 4 फीट लंबी है। इस ताले को बनाने में 65 किलोग्राम पीतल लगा है। ताला और चाबी को बनाने में करीब 6 महीने का वक्त लगा। जब ताला और चाबी अयोध्या पहुंचा तो इसे क्रेन की मदद से उतारा गया। ताले पर लाल रंग से सुंदर अक्षरों में “जय श्री राम” लिखा हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। देखें VIDEO…

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir LIVE : कौशल्या के नंदन का अयोध्या में वंदन, प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की पहली तस्वीर आई सामने

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha : प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड-साउथ के सेलिब्रिटी पहुंचे, सिंगर्स ने भजन गाकर बांधा समां

संबंधित खबरें...

Back to top button