ताजा खबरराष्ट्रीय

Ayodhya Ram Mandir : स्वर्ग सी सजी अयोध्या में विराजे रामलला, प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य अनुष्ठान हुआ पूरा

अयोध्या। 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके हैं। राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हो गई है। रामलला की पहली झलक की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ गए हैं। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया, फिर पूजा शुरू की। अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की मौजूदगी में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है।

अयोध्या लाइव अपडेट्स…

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना उपवास तोड़ा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में RSS प्रमुख मोहन भागवत को अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

पीएम मोदी ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया

प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर की पहली तस्वीर आई सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गया। पीएम मोदी हाथ में छत्र लेकर मंदिर के अंदर पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठानों का नेतृत्व करने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बॉलीवुड की तमाम सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा। इस दौरान सुभाष घई ने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें कई अभिनेता और अभिनेत्री नजर आए।

राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए

मधुर भंडारकर और कंगना राणावत ने सेल्फी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या, सीएम योगी ने स्वागत किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी साथ में मौजूद।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर पहुंचे देश भर से आए साधु संत।

रामकथा स्थल के पास पीएसी के बैंड धार्मिक गानों पर प्रस्तुति दे रहे हैं, जगह-जगह मंचों पर कलाकार भक्ति गीतों पर नृत्य पेश कर रहे हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे अयोध्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम मंदिर पहुंचे।

बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आयुषमान खुराना, रोहित शेट्टी समेत कई फिल्मी सितारों का अयोध्या में जमघट लगा।

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और चिरंजीवी भी अयोध्या पहुंच चुके हैं।

फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी भी पहुंचे अयोध्या मंदिर।

सचिन तेंदुलकर सहित कई वीवीआईपी अयोध्या पहुंचे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचेंगे। उनकी ओर से जानकारी दी गई है कि ज्यादा ठंड होने के कारण उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ना जाने का फैसला किया है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां

अभिनेता अनुपम खेर ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है… यहां हर जगह राम जी की मौजूदगी महसूस हो रही है…”

श्री राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त की गई

राम लला की अद्भुत झलक…

अयोध्या राम मंदिर की तस्वीरें

नारों वाले पोस्टर और होर्डिंग से पटा अयोध्या

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है और पूरा शहर धार्मिंक रंग में रंगा हुआ है या यूं कहे कि ‘अयोध्या राममय हो रही है’। यह मंदिर नगरी ‘‘शुभ घड़ी आयी”, ‘‘तैयार है अयोध्या धाम, विराजेंगे श्री राम”, ‘‘राम फिर लौटेंगे”, ‘‘अयोध्या में राम राज्य” जैसे नारों वाले पोस्टर और होर्डिंग से पटा हुआ है।

राम मार्ग, सरयू नदी तट और लता मंगेशकर चौक जैसे अहम स्थानों पर रामायण के विभिन्न श्लोक वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं। यहां विभिन्न स्थानों पर रामलीला, भगवत कथा, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सरयू नदी का तट भी सजा-धजा है जहां हजारों लोग हर शाम को ‘‘आरती” के लिए उमड़ रहे हैं।

मंदिर की विशेषताएं

मंदिर में प्रवेश पूर्वी दिशा से होगा और निकासी दक्षिण दिशा से होगी। मंदिर की पूरी संरचना तीन मंजिला होगी। श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़नी होगी। पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और उसमें कुल 392 स्तंभ और 44 द्वार होंगे।

चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात

सरकार इस विशेष दिन के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मंदिर नगरी के प्रत्येक मुख्य चौराहे पर कंटीले तारों वाले अवरोध लगाए गए हैं। भूकंप और बाढ़ जैसी घटनाओं के साथ ही रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और परमाणु हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) दलों को भी तैनात किया गया है।

प्रशासन ने ठंड के प्रकोप के मद्देनजर किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की हैं। अयोध्या और जिला अस्पतालों और यहां के मेडिकल कॉलेज में बिस्तरों को आरक्षित रखा गया है। एम्स के विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में डॉक्टरों को आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया है।

अलीगढ़ से अयोध्या पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा ताला

अलीगढ़ में बना दुनिया का सबसे बड़ा ताला-चाबी अयोध्या पहुंच चुका है। जिसका वजन करीब 400  किलो है और इसकी चाबी 30 किलो की है। ताले की लंबाई 10  फीट है। यह 4  फीट चौड़ा और 9 इंच मोटा है। वहीं, चाबी 4 फीट लंबी है। इस ताले को बनाने में 65 किलोग्राम पीतल लगा है। ताला और चाबी को बनाने में करीब 6 महीने का वक्त लगा। जब ताला और चाबी अयोध्या पहुंचा तो इसे क्रेन की मदद से उतारा गया। ताले पर लाल रंग से सुंदर अक्षरों में “जय श्री राम” लिखा हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। देखें VIDEO…

देशभर में मनाई जाएगी दिवाली

देश के कई राज्यों में इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया है। पूरा देश आज दिवाली मनाएगा, घरों में दीप जलाए जाएंगे और पटाखों की चिंगारियों से आसमान जगमगाएंगे।

84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त

अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकंड में हुई। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त था, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। यानी कुल 84 सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहा। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया था। इस दौरान गर्भगृह में 5 लोग मौजूद रहे। इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अनुष्ठान के आचार्य के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir : मंद मुस्कान, चेहरे पर तेज और सांवरे बाल रूप में दिए रामलला ने दर्शन… प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रतिमा का फोटो हुआ वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button