राष्ट्रीय

Maharashtra : पुणे-सोलापुर हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ी बस के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की मौत, 15 घायल

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर हाईवे (Pune-Solapur highway) पर बुधवार तड़के एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना बुधवार सुबह 5 बजे की है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी बस

जानकारी के मुताबिक, बस पुणे की ओर जा रही थी। चौफुला पार करने के बाद वखारी सीमा में एक ट्रक का टायर फट गया और ट्रक हाईवे पर रुक गया। इस दौरान सोलापुर से पुणे जा रही बस के ड्राइवर को ट्रक का अंदाजा नहीं हुआ और बस जाकर ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस में 35 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना बुधवार सुबह 5 बजे के आसपास पुणे जिले के यवत गांव के पास पुणे-सोलापुर हाईवे पर हुआ है।

घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को यावत और केडगांव के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को पुणे के अस्पताल में भी ले जाया गया है। वहीं, हादसे के संबंध में पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया।

ये भी पढ़ें: धनबाद के आशीर्वाद टॉवर में भीषण आग, 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 14 की मौत

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button