ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली : ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, एजेंसी को लिखी चिट्ठी; AAP बोली- CM को गिरफ्तार करने का इरादा

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। ED ने उन्हें तीसरी बार समन जारी कर आज यानी 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीएम केजरीवाल ने जांच एजेंसी को चिट्ठी लिखी है और उन्होंने नोटिस को अवैध बताया। शराब नीति केस मामले में AAP के 3 नेता सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं।

पत्र में क्या लिखा है

ईडी को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि- ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।

पहले भी दो बार जारी हो चुका समन

दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला केस में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरा नोटिस जारी कर 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले दो बार नोटिस मिलने पर भी वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

इससे पहले भी ED के भेजे गए 2 समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने लिखित जवाब भेजकर सवाल खड़े किए थे। पहले उन्हें दो नवंबर और 21 दिसंबर 2023 को ED ने पेश होने के लिए समन भेजा था। लेकिन जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। हर बार वे समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पूछताछ में शामिल नहीं हुए।

AAP सरकार पर लगे हैं ये आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी।

हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस आरोप को खारिज किया था। यह नीति बाद में वापस ले ली गई थी। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने 17 अगस्त 2022 को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कहा था कि यह आरोप लगाया गया है कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गईं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब कांड : ED के समन को केजरीवाल का जवाब, कहा- इसे वापस लिया जाए, यह राजनीति से प्रेरित; पिछली बार भी नहीं हुए थे पेश

संबंधित खबरें...

Back to top button