ताजा खबरराष्ट्रीय

फिर नहीं पहुंचे केजरीवाल… ED को दिया लिखित जवाब, सवालों की लिस्ट मांगी, पत्र में लिखा- “राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस में व्यस्त हूं, प्रश्नावली भेजिए”

नई दिल्ली। दिल्ली में आबकारी नीति मामले के संबंध में ईडी के समन को लगातार तीसरी बार नजरअंदाज करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर एक पत्र लिखा है। बुधवार को उन्होंने जांच एजेंसी ईडी को लिखे खत में दावा किया कि राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त होने के कारण वे फिलहाल पूछताछ के लिए नहीं आ सकते, लेकिन एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने के लिए तैयार हैं। ‘आप’ पार्टी के मुखिया ने पूछताछ और जांच के लिए बुलाए जाने की ईडी की नीयत पर एक बार फिर से सवाल खड़े किए।

ये आरोप भी खत में लगाए

केजरीवाल ने समन के जवाब में लिखा कि, ‘‘उपर्युक्त महत्वपूर्ण पहलुओं पर आपकी चुप्पी मुझे यह निष्कर्ष निकालने के लिए प्रेरित करती है कि आप अनुचित गोपनीयता बनाए हुए हैं और वर्तमान मामले में अपारदर्शी और मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं।” केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर भी इस केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने इन सभी नोटिसों को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा कि, “आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते मैं इस इस प्रक्रिया से जुड़ा हूं और इन महत्वपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी में जुटा हूं। दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2024 के लिए कई कार्यक्रमों और समारोहों की योजना और तैयारियों में व्यस्त हूं।”… गौरतलब है कि दिल्ली के 3 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगा।

जानकारी मांगेंगे तो देने में एतराज नहीं

केजरीवाल ने दावा किया कि अगर एजेंसी उनसे कोई जानकारी मांगती है, तो उन्हें जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं है। इससे पहले ईडी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के तहत गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी के समन भेजने के समय पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी ने भी बुधवार को कहा कि ईडी ने अभी तक यह जवाब नहीं दिया है कि केजरीवाल को किस हैसियत से बुलाया जा रहा है – एक गवाह के रूप में या एक आरोपी के रूप में। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यह सारी कवायद राजनीति से प्रेरित है, जिसका मकसद केजरीवाल को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकना है।

बीजेपी ने किया पलटवार

इधर, भारतीय जनता पार्टी ने ईडी और केजरीवाल के बीच जारी जंग को लेकर दावा किया कि केजरीवाल नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए। भाजपा की दिल्ली इकाई के चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जिस तरह से ईडी के समन से बच रहे हैं, उससे साफ है कि उन्हें देश की प्रशासनिक और न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। सचदेवा ने दावा किया कि यह सीधा-सीधा भ्रष्टाचार का मामला है और केजरीवाल को अदालत से भी राहत नहीं मिलेगी। यही कारण है कि आप के सुप्रीमो इस मामले में अदालत की भी शरण लेने से कतरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली : ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, एजेंसी को लिखी चिट्ठी; AAP बोली- CM को गिरफ्तार करने का इरादा

संबंधित खबरें...

Back to top button