राष्ट्रीय

पंजाब विधानसभा को पहली महिला स्पीकर मिलने की उम्मीद, सर्वजीत कौर का नाम सबसे आगे; रेस में प्रो. बलजिंदर कौर भी शामिल

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। बता दें कि पंजाब के इतिहास में विधानसभा को पहली महिला स्पीकर मिल सकती है। महिला स्पीकर को लेकर सबसे पहला नाम सर्वजीत कौर माणुके का है। वहीं प्रोफेसर बलजिंदर कौर भी इस दौड़ में शामिल हैं।

कौन हैं महिला स्पीकर ?

जानकारी के मुताबिक, महिला स्पीकर में सर्वजीत कौर माणुके का नाम सबसे आगे है। जो जगराओं विधानसभा सीट से दूसरी बार MLA बनी हैं। वहीं तलवंडी साबो से प्रोफेसर बलजिंदर कौर भी इस रेस में शामिल हैं। बता दें कि वह भी लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं।

ये भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़, एक आतंकी को मार गिराया

आप रचने जा रही इतिहास

यह तय है कि आम आदमी पार्टी महिला विधायक को ही पंजाब का अगला स्पीकर बनाएगी। बता दें कि पंजाब विधानसभा के इतिहास में अभी तक किसी भी महिला विधायक को स्पीकर बनने का मौका नहीं मिला है। गौरतलब है कि दिल्ली में आप के नेताओं ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर को लेकर नामों पर चर्चा की है।

पंजाब में दिखा नारी शक्ति का असर

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 117 सीटों में 92 अपने नाम कर शानदार जीत दर्ज की है। जिसमें 11 महिला उम्मीदवार चुनाव जीती हैं।

कल भगवांत मान शपथ लेंगे

पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान 16 मार्च को अकेले शपथ लेंगे। आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि भगवंत मान के कैबिनेट का गठन बाद में होगा। माना जा रहा है कि भगवंत मान अपने कैबिनेट में 17 मंत्रियों को जगह दे सकते हैं। हालांकि आप की ओर से जल्द ही भावी मंत्रियों की लिस्ट भी जारी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें – हिजाब विवाद मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button